Bigg Boss 16 Day 10 : कौन बनेगा कैप्टन, प्रियंका और अंकित के बीच पकने लगी प्यार की खिचड़ी

Published : Oct 10, 2022, 11:22 PM ISTUpdated : Oct 11, 2022, 12:09 AM IST
Bigg Boss 16 Day 10 : कौन बनेगा कैप्टन, प्रियंका और अंकित के बीच पकने लगी प्यार की खिचड़ी

सार

रविवार को जिस तरह शेखर सुमन ने सबकी खिंचाई की थी। इसके बाद आज यानि सोमवार को  प्रियंका चाहर चौधरी ने शेखर के सामने अपन दिल खोलकर रख दिया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क । ‘बिग बॉस 16 का वीकएंड के बाद सोमवार का दिन काफी कशमकश वाला रहा । 10वें एपिसोड में कंटस्टेंट कैप्टन बनने के लिए एक दूसरे से लड़ते- भिड़ते नज़र आए। इस वजह से कंटस्टेंट के बीच आपस में तीखी बहस भी शुरू हो गई। वहीं रविवार को जिस तरह शेखर सुमन ने सबकी खिंचाई की थी। इसके बाद आज यानि सोमवार को  प्रियंका चाहर चौधरी ने शेखर के सामने अपन दिल खोलकर रख दिया है। 

नए टास्क के लिए जंग जारी 
‘बिग बॉस सीजन 16’ के दसवें एपिसोड के बाद अब कंटस्टेंट एक दूसरे से खुलने लगे हैं। अब सभी एक दूसरे के खिलाफ खुलकर रिएक्ट कर रहे हैं।  सोमवार को नए कैप्टन के लिए रस्साकसी देखी गई । बिग बॉस के नए सीजन के 10वां एपिसोड का प्रसारण हो चुका है, इसमें झगड़ा, गपशप और अफेयर भी दिखाई देने लगा है। वहीं सोमवार को कंटस्टेंट अपनी बात शेखर सुमन के साथ शेयर करते दिखे। बीबी हाउस में कैप्टेंसी को लेकर भी विवाद बढ़ रहा है। वहीं नए टास्क के लिए प्रतियोगी एक दूसरे से मुखर हो रहे हैं।

टास्क के दौरान मचा हंगामा
बिग बॉस के दिए टास्क के दौरान शालिन भनोट और कांग्रेस नेता और सेलेब्रिटी  अर्चना गौतम की भिंड़त हो गई। दोनों विपरीत टीम में थे, इस बीच टास्क को लेकर दोनों में बहसबाजी देखने को मिली है। दोनों के बीच जब भिड़ंत हुई तो अर्चना ने बिग बॉस से इसकी कंप्लेंट कर दी, शालिन पर जबरदस्ती उलझने का आरोप भी लगाया है। अर्चना ने बिग बॉस से शालिन को घर ने बाहर निकालने की मांग भी की है।  

 

इधर लड़ाई उधर प्यार
प्रियंका-अंकित के बीच घर में खिचड़ी पकती दिख रही है। एक तरफ कैप्टेंसी को लेकर गलाकाट माहौल बन गया था, वहीं इस सब से बेखबर प्रियंका और अंकित अपने ख्यालों में ही खोए हुए थे। बता दें कि ‘बिग बॉस 16’ के लेटेस्ट प्रोमो में भी इसको हाइलाइट किया गया है, जिसमें दिखाया गया था है कि शेखर सुमन प्रियंका चाहर चौधरी से गुफ्तगु करते हुए दिख रहे हैं, वे पूछ रहे हैं कि उनका और अंकित के बीच कैसे संबंध हैं। इस पर प्रियंका हक्का बक्का सी रह जाती हैं। उनकी जवाब से लग रहा है कि वे प्यार में पड़ गई हैं। वहीं इस पर अंकित भी ब्लश कर रहे हैं। वहीं घरवाले भी इस इश्क पर मुहर लगाते दिखे। उनकी हंसी ने बिना कुछ कहे सब बयां कर दिया। 

ये भी पढ़ें- 
जब जया बच्चन की एक हरकत पर भड़क गई थीं उनकी नातिन नव्या, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
Akshara Singh की न्यूड क्लिप का क्या है राज, आखिर किस पर भड़की एक्ट्रेस, क्यों नहीं करा रही FIR
BIG B Birth day : KBC 14 में जया बच्चन ने दागा ऐसा सवाल कि अमिताभ की हो गई बोलती बंद,
खेसारी लाल यादव के साथ काजल राघवानी ने दिए बोल्ड सीन, 'दीवानापन' में पार कर दी हदें

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 जीते गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट समेत बाकी 4 फाइनलिस्ट कितने रुपए लेकर घर लौटे?
Bigg Boss 19 से कितनी रकम लेकर लौटे गौरव खन्ना? कितनी है उनकी नेट वर्थ