Bigg Boss 16 : साजिद खान होंगे BB हाउस से बाहर ! DCW ने केंद्रीय मंत्री को लिखा लेटर

Published : Oct 10, 2022, 06:59 PM ISTUpdated : Oct 10, 2022, 07:12 PM IST
Bigg Boss 16 : साजिद खान होंगे BB हाउस से बाहर ! DCW ने केंद्रीय मंत्री को लिखा लेटर

सार

Bigg Boss 16 : DCW ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर की साजिद खान को BB हाउस से बाहर करने की मांग की है, डायरेक्टर पर तकरीबन 10 महिलाओं ने MeToo का आरोप लगाया था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Bigg Boss 16 :  दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ( Swati Maliwal ) ने सोमवार को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ( Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur) को पत्र लिखकर फिल्म मेकर साजिद खान ( Sajid Khan) को रियलिटी शो बिग बॉस से हटाने की मांग की, जिसमें #MeToo मुहिम के दौरान कई महिलाओं ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।

स्वाति मालीवाल ने किया ट्वीट 
मालीवाल ने ट्वीट कर कहा, '#MeToo मूवमेंट के दौरान साजिद खान पर दस महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। ये सभी शिकायतें साजिद की घिनौनी मानसिकता को दर्शाती हैं। अब इस शख्स को बिग बॉस में जगह दी गई है, जो गलत है. मैंने @ianuragthakur को लिखा है कि साजिद खान को इस शो से हटा दिया जाए।"

IFTDA ने किया था सस्पेंड 
इससे पहले साल 2018 में, इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) ने साजिद खान को एक साल के लिए निलंबित कर दिया था, क्योंकि कई महिलाओं ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उस वर्ष की शुरुआत में, उन्होंने "हाउसफुल 4" के निर्देशक के रूप में भी कदम रखा और उनकी जगह फरहाद सामजी को लिया गया।

कई सेलेब्रिटी ने किया विरोध 
सिंगर सोना महापात्रा ( Sona Mohapatra) सहित कई हस्तियों ने शो में उनके पार्टीसिपेट करने पर निंदा की  है। एक्ट्रेस  देवोलीना भट्टाचार्जी ( Devoleena Bhattacharjee) ने भी उन्हें एक प्रतिभागी के रूप में मानने के लिए निर्माताओं पर निशाना साधा। शहनाज गिल और कश्मीरा शाह ( Shehnaaz Gill and Kshmera Shah) जैसी कुछ सेलेब्रिटी ने साजिद खान का सपोर्ट  किया है । सलमान खान ने बीबी हाउस में साजिद खान का गर्मजोशी से स्वागत किया है। बता दें कि बिग बॉस सीजन 16 का पहला एपिसोड 1 अक्टूबर को प्रसारित किया गया था। इस शो को एक्टर सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। वहीं बीते दिन जब शेखर सुमन ने इस सो को होस्ट किया था, तो उन्होंने साजिद खान की जमकर खिंचाई भी की थी।  

ये भी पढ़ें- 
जब जया बच्चन की एक हरकत पर भड़क गई थीं उनकी नातिन नव्या, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
Akshara Singh की न्यूड क्लिप का क्या है राज, आखिर किस पर भड़की एक्ट्रेस, क्यों नहीं करा रही FIR
BIG B Birth day : KBC 14 में जया बच्चन ने दागा ऐसा सवाल कि अमिताभ की हो गई बोलती बंद,
खेसारी लाल यादव के साथ काजल राघवानी ने दिए बोल्ड सीन, 'दीवानापन' में पार कर दी हदें

PREV

Recommended Stories

OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज
सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस