
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का विवादित शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर छाने आ गया है। शो को शुरू हुए 9 दिन हो चुके है और घर में कटेंस्टेंट्स के बीच अभी धमाल देखने को मिल रहा है। इस बार बिग बॉस में शामिल कुछ कंटेस्टेंट्स ने शो के शुरू होते ही लाइम लाइट बंटरनी शुरू कर दी वहीं, कुछ ऐसे भी है जो घर से ही गायब नजर आ रहे है। इन्हीं में से एक है अंकित गुप्ता। सामने आ रही खबरों की मानें तो इस सीजन से अंकित घर से लापता नजर आ रहे है। इतना ही नहीं बीती रात के एपिसोड में ये तक एलान कर दिया गया कि उनका पता बताने वाले तो 2 करोड़ रुपए का इनाम भी दिया जाएगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि अंकित के रवैए के कारण होस्ट सलमान ही नहीं बल्कि बिग बॉस खुद भी उन्हें कई बार चेतावनी दे चुके है।
शेखर सुमन ने किया हैरान करने वाला खुलासा
रविवार को प्रसारित एपिसोड में जनता के सवाल के दौरान भी दर्शकों ने अंकित गुप्ता से शो में एक्टिव रहने की अपील की। बीती रात के एपिसोड में बिग बॉस 16 के घर में बतौर गेस्ट आए शेखर सुमन ने घर में आते ही कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने अंकित गुप्ता को लेकर कुछ हैरान करने बात बताई। साथ ही उन्होंने अंकित से जुड़ा एक पोस्टर भी जारी किया, जिसमें देखा जा सकता है कि उनके लापता होने की बात लिखी हुई है। साथ ही यह भी लिखा था कि जो भी अंकित का पता बताएगा उसे 2 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा। दरअसल, शो में शेखर सुमन नए सेग्मेंट बिग बॉस बुलेटिन विद शेखर सुमन लेकर आए है। इसमें वे घरवालों के बारे में बातचीत करते दिखाई दिए। इसी दौरान उन्होंने अंकित के बारे में कहा कि वह शो में कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं। उन्होंने अंकित को सलाह दी कि उन्हें एक्टिव होना पड़ेगा।
ये लिखा था पोस्टर में
शेखर सुमन ने इस दौरान अंकित गुप्ता के लापता होने वाला पोस्टर भी सबको दिखाया। इस पोस्टर पर लिखा था- गुमशुदा की तलाश। ये देखते ही सभी घरवाले ठहाका लगाकर हंसने लगे। इसी बीच अंकित की करीबी दोस्त प्रियंका चौधरी ने शेखर सुमन से कहा कि दो करोड़ रुपए उन्हें चाहिए। वहीं, बिग बॉस ने भी प्रियंका को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए एक टास्क दिया। बिग बॉस ने प्रियंका से कहा कि कि वो अंकित से घर में रोजाना हजार शब्द बुलवाएं। बिग बॉस की बात सुनने के बाद प्रियंका ने वादा किया कि उन्हें जो टास्क दिया गया है, वो उसे पूरा करेंगी।
ये भी पढ़ें
कौन है साए की तरह रेखा संग रहने वाली ये औरत, इसका लुक मिलता है अमिताभ बच्चन से, लगे थे गंभीर आरोप
Amitabh Bachchan के फेमस और धमाकेदार 80 डायलॉग्स, जिसने उन्हें बनाया BIG B, दुनिया पर जमाई धाक
VIJAY.. आखिर क्यों रखा गया 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का ये नाम, जानें क्या था हिट का फंडा
उस हादसे ने खत्म कर दिया था Aashiqui गर्ल का सबकुछ, जिंदा रहने करवाई सर्जरी, अब भी पहचानना मुश्किल
आमिर-अक्षय-रणबीर की वजह से हुआ 2000 करोड़ का घाटा, 273 दिन में BOX OFFICE पर ये 14 फिल्में ढेर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।