- Home
- Entertianment
- Bollywood
- आमिर-अक्षय-रणबीर की वजह से हुआ 2000 करोड़ का घाटा, 273 दिन में BOX OFFICE पर ये 14 फिल्में ढेर
आमिर-अक्षय-रणबीर की वजह से हुआ 2000 करोड़ का घाटा, 273 दिन में BOX OFFICE पर ये 14 फिल्में ढेर
- FB
- TW
- Linkdin
बात सबसे पहले सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा की करते है। 175 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म ने अपनी रिलीज के 7 दिन में महज 58 करोड़ रुपए की कमाई की। अभी तक आंकड़ों को हिसाब से मेकर्स को 117 करोड़ का घाटा हो रहा है। वहीं, ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि जिस रफ्तार से फिल्म की कमाई को रही है, उसका 100 करोड़ के क्लब में शामिल होना मुश्किल है।
इस साल मार्च में आई अक्षय कुमार और कृति सेनन की फिल्म बच्चन पांडे बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। 180 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 73 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। फिल्म से मेकर्स को 72 करोड़ का घाटा उठाना पड़ा। फिल्म के हालात इतने खराब थे कि इसे दर्शक तक नसीब नहीं हुए थे।
अप्रैल में आई जॉन अब्राहम और जैकलीन फार्नांडिज की फिल्म अटैक 1 को भारी नुकसान झेलना पड़ा। फिल्म को 80 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर महज 22 करोड़ का ही बिजनेस किया। मेकर्स को करीब 58 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।
अप्रैल में ही आई शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी को भी दर्शक नसीब नहीं हुए। फिल्म की रिलीज को कई बार टाला गया और जब से रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। फिल्म को 80 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था और इसनें 27 करोड़ रुपए की ही कमाई की। मेकर्स को करीब 53 करोड़ का घाटा हुआ।
अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म रनवे 34 भी अप्रैल में ही रिलीज हुई। 55 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को 22 करोड़ का घाटा झेलना पड़ा। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 33 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। फिल्म सिनेमाघरों में ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई।
टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की फिल्म हीरोपंती 2 भी उसी दिन रिलीज हुई जिस दिन रनवे 34 रिलीज हुई थी। 70 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने अपनी लागत की आधी कमाई यानी 35 करोड़ रुपए कमाए और 35 करोड़ का मेकर्स को फटका लगा।
मोस्ट अवेटेड फिल्म जयेशभाई जोरदार मई में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में रणवीर सिंह और शालिनी पांडे लीड रोल में थे। पुराने कॉन्सेप्ट को नई तरीके से दर्शकों के सामने करने के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस कमाल नहीं दिखा पाई। 80 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने सिर्फ 26 करोड़ ही कमाए। मेकर्स को 60 करोड़ रुपए का घाटा हुआ।
मई में आई कंनाट रनोट की फिल्म धाकड़ का बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा बुरा हाल रहा। 85 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने सिर्फ 4 करोड़ रुपए ही कमाए। मेकर्स को 81 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। फिल्म को हफ्तेभर में ही सिनेमाघरों से हटाना पड़ा।
जून में आई अक्षय कुमार, संजय दत्त और मानुषी छिल्लर की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से मेकर्स को बहुत ज्यादा उम्मीदें थी, लेकिन सारी उम्मीदों पर पान फिर गया। 300 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने सिर्फ 90 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म फ्लॉप होने की वजह से मेकर्स को 201 करोड़ रुपए का घाटा हुआ।
जुलाई में आई रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर की फिल्म शमशेरा का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा। फिल्म को रिलीज वाली दिन ही फ्लॉप घोषित कर दिया गया। 150 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 64 करोड़ का बिजनेस किया और मेकर्स को 86 करोड़ का घाटा झेलना पड़ा।
जुलाई में रिलीज हुई फिल्म एक विलेन रिटर्न्स बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी, तारा सुतारिया और जॉन अब्राहम की फिल्म को 80 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। फिल्म ने63 करोड़ रुपए कमाए और मेकर्स को 17 करोड़ का घाटा उठाना पड़ा।
इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा। फिल्म का जमकर बायकॉट किया गया और कईयों ने लोगों को फिल्म नहीं देखने तक की सलाह दे डाली थी। अगस्त में आई फिल्म को 180 करोड़ में बनाया गया था और इसने 57 करोड़ रुपए कमाए। मेतर्स 123 करोड़ का फटका लगा।
अगस्त में ही आई अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म रक्षा बंधन भी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। 70 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 59 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। मेकर्स को 11 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा।
साउथ स्टार विजय देवरकोंडा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म लाइगर भी बुरी तरह के फ्लॉप साबित हुई। 175 करोड़ के बजट में फिल्म ने महज 18 करोड़ की कमाई की। मेकर्स को 157 करोड़ का घाटा हुआ। फिल्म में अनन्या पांडे लीड एक्ट्रेस थी।
ये भी पढ़ें
मौत वाले दिन रिलीज हुई अरुण बाली की आखिरी फिल्म, 33 साल पहले एक्टिंग की दुनिया में रखा था कदम
1500 करोड़ की ये फिल्म आ रही BOX OFFICE पर मचाने गदर, कहीं फिर ना बिगड़ जाए अक्षय-अजय का गणित
अक्षय कुमार की तरह प्रभास ने भी खेला माइंड गेम, BOX OFFICE पर धमाल करने आ रही 1400 Cr की ये मूवीज
जरा सी चूक ने बैठा दिया Adipurush का बट्ठा, टीजर मचा रहा बवाल, क्या आपको दिखीं ये 10 गलतियां
500 Cr की फिल्म में राम बनने अकेले प्रभास ने वसूली इतनी मोटी रकम, सैफ-कृति सेनन को मिले बस इतने