मुझसे बोला तुम हीरोइन मटैरियल हो, अपना पेट दिखाओ, साजिद खान को लेकर एक्ट्रेस ने किए खुलासे

बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट साजिद खान पर एक्ट्रेसेस गंभीर आरोप लगा रही हैं। एक के बाद एक एक्ट्रेसेस सामने आकर उनके खिलाफ बोल रही हैं। अब टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोना ने साजिद से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में जब से साजिद खान (Sajid Khan) की एंट्री हुई है, तभी से उन्हें शो से आउट करने की मांग की जा रही है। दरअसल, शो में साजिद को देखने के बाद एक के बाद एक्ट्रेसेस सामने आकर उनकी गंदी हरकतों का खुलासा कर रही हैं। अब दीया और बाती हम और पवित्र रिश्ता जैसे सीरियल्स में काम करने वाली कनिष्का सोनी (Kanishka Soni) ने साजिद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। कनिष्का ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे साजिद की गलत हरकतों की पोल खोलती नजर आ रही है। उन्होंने कहा- कुछ दिन पहले मैंने इंटरव्यू दिया था, जिसमें मैंने बताया था कि एक ऐसा डायरेक्टर-प्रोड्यूसर है, जिसने मुझे घर पर बुलाकर कहा था कि मुझे तुम्हारा पेट देखना है। तब मैंने उसका नाम नहीं लिया था, लेकिन अब मैं उसका नाम बताता चाहती हूं और वो है साजिद खान।


नाम लेने से पहले डर रही थी- कनिष्का सोनी
कनिष्का सोनी ने वीडियो में आगे बताया- मुझे पता चला है कि जिन लोगों ने मेरे साथ गंदी हरकत की थी उसमें से एक डायरेक्टर बिग बॉस के घर में है। मैं पहले उसका नाम नहीं लेना चाहती थी। उनका नाम लेने से पहले मैं इतना डरी हुई हूं कि मुझे इंडिया में आने से डर लग रहा था, क्योंकि ये लोग बहुत पावरफुल हैं। ये लोग कुछ भी कर सकते हैं। हमारी सरकार भी इनके खिलाफ खुछ नहीं करती है। पुलिस को लगता है कि एक्ट्रेसेस नाम और पब्लिसिटी के ये सब करती है। इसलिए मुझे नाम बताने में डर लगता है लेकिन फिर भी मैं आज बताऊंगी, क्योंकि जो फेम और पब्लिसिटी उन्हें बिग बॉस में दी जा रही है, उसे वो डिजर्व नहीं करते हैं और उनका नाम है साजिद खान। 


- उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- 2008 में मैंने दो रियलिटी शोज किया था, लेकिन वहां पैसे ज्यादा नहीं मिलते थे तो मैं पार्ट टाइम रिपोर्टिंग का काम करती थी। मैं डायरेक्टर्स-प्रोड्यूसर के इंटरव्यू देती थी। तब मेरी साजिद खान से मुलाकात हुई थी। मैंने एक दिन इंटरव्यू लेने के लिए साजिद खान को कॉल किया तो उन्होंने मुझे साजिद नाडियाडवाला के घर बुलाया। इंटरव्यू के दौरान मैंने उनसे कहा था कि मैं अपना एक्टिंग में करियर बनाना चाहती हूं, तो उन्होंने घर बुलाया। मैंने भी सोचा कि काम करना है तो रिस्क तो लेना ही पड़ेगा और मैं उनके घर पहुंच गई। 


साजिद खान ने कहा था- तुम्हारा पेट देखना है
कनिष्का सोनी ने आगे कहा- जब मैं साजिद खान के कमरे में उनसे मिलने गई तो उन्होंने मुझे खड़े होने को कहा। उन्होंने मेरा फिगर देखा और कहा तुम परफेक्ट हो। मैं दीपिका पादुकोण को लेकर एक फिल्म बना रहा हूं। तुम्हारा फिगर अच्छा है। तुम एक लीड हीरोइन मटैरियल हो। उन्होंने फिर मुझे कहा कि मुझे तुम्हारा पेट देखना है। डरो मत मैं तुम्हें टच नहीं करूंगा। मैंने उनसे हाथ जोड़कर कहा कि मैं अपना पेट नहीं दिखा सकती। फिर उन्होंने कहा कि तो मैं आपको अपनी फिल्म में नहीं ले सकता हूं। वीडियो में कनिष्का ने सलमान खान को लेकर कहा कि उन्हें उनसे ये उम्मीद नहीं थी। मुझे नहीं पता था कि जो लड़कियों का हैरेसमेंट करते है, मारते-पीटते हैं, ऐसे लोगों को भी शो में एंट्री दी जाती है। 

 

ये भी पढ़ें
बॉलीवुड नहीं साउथ BOX OFFICE पर चमकी पूजा हेगड़े, दी इतनी HIT, 3 की कमाई में बन जाए 8 KGF 2

75 करोड़ की Ram Setu के लिए अक्षय कुमार ने वसूली  इतनी फीस, जैकलीन-नुरसत की रकम सुन होंगे शॉक्ड

8 PHOTOS: आमिर खान ने छुपाया मुंह, सलमान की हीरोइन ने दिखाया जमकर स्वैग

ट्विस्ट-टर्न्स के कारण लड़ाई-झगड़े पर उतरी TV की ये ऑनस्क्रीन जोड़ियां, चकराया दर्शकों का माथा

सबसे ज्यादा कमाने वाली अक्षय कुमार की 10 लो बजट मूवी, 2 की कमाई में बन जाए KGF 2 जैसी 5 फिल्में

गुस्से में सलमान खान तो बढ़ी दाढ़ी में दिखें अक्षय कुमार, बर्थडे पार्टी में पहुंचे ये लव बर्ड्स भी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा