
एंटरटेनमेंट डेस्क. कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) के 16वें सीजन को लेकर इसके फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। कुछ दिनों पहले तक चर्चा थी कि सलमान खान (Salman Khan) शो के नए सीजन को सितम्बर में लॉन्च करेंगे। लेकिन इसी बीच कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शो को डांसिंग रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' की वजह से आगे बढ़ा दिया गया है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स तो यहां तक दावा कर रहे हैं कि 'बिग बॉस 16' को नवम्बर 2022 तक के लिए टाल दिया गया है। एक सोशल मीडिया अकाउंट से दावा किया गया है कि 'बिग बॉस' और 'झलक दिखला जा' चैनल पर एक साथ टेलीकास्ट किए जाएंगे। लेकिन, शो के एक फैन पेज की मानें तो इसे समय ही लॉन्च किया जाएगा।
बिग बॉस तक नाम के एक सोशल मीडिया अकाउंट से शो के डिले होने की ख़बरों पर रिएक्ट करते हुए लिखा है, "बिग बॉस 16 पोस्टपोन नहीं हुआ है। शो के नवम्बर-दिसंबर के अंत में शुरू होने का दावा करने वाली ख़बरें पूरी तरह फर्जी हैं। 'बिग बॉस' का नया सीजन हमेशा वैसे ही शुरू होगा, जैसा पहले होता आया है। यानी सितम्बर के आखिरी या अक्टूबर के पहले हफ्ते में। 'बिग बॉस OTT' अगले महीने (अगस्त) से शुरू होगा।"
अगस्त तक फाइनल हो सकती है कंटेस्टेंट की लिस्ट
माना जा रहा है कि 'बिग बॉस' के 16वें सीजन के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट अगस्त तक फाइनल कर ली जाएगी। वहीं, 'बिग बॉस OTT' के दूसरे सीजन के लिए कई सेलिब्रिटीज के नाम पर कयास लगाए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार मुनव्वर फारुकी, आरुषि दत्ता, केविन अल्मासिफर, पूनम पांडे, मिस्टर फैसू और अजमा फल्लाह समेत कई सेलेब्रिटीज शो के कंटेस्टेंट बनेंगे। संभावना सेठ को भी कंटेस्टेंट बनने के लिए अप्रोच किया गया है।
कौन होगा OTT वर्जन का होस्ट?
शो के OTT वर्जन के होस्ट को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पहले सीजन की तरह करन जौहर ही इस बार भी होस्ट होंगे तो वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि रणवीर सिंह उन्हें रिप्लेस कर रहे हैं। हालांकि, अभी किसी तरह की पुष्टि नहीं हुई।
टीवी पर सलमान खान ही होंगे होस्ट
'बिग बॉस' के टीवी वर्जन की बात करें तो माना जा रहा है कि हमेशा की तरह सलमान खान ही इस बार भी इसे होस्ट करेंगे। खैर देखना यह है कि नया सीजन वाकई समय पर शुरू हो पाता है या फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं ख़बरें सच साबित होती हैं।
और पढ़ें...
Kaali : मणिमेकलाई की BJP को सीधी चुनौती, कहा- भारत कभी हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता
आगरा में शुरू हुईं एक्ट्रेस पायल रोहतगी की शादी की रस्में, देखें उनकी मेहंदी सेरेमनी की PHOTOS
आत्महत्या करने गंगा में कूद गए थे कैलाश खेर, जानिए क्या है उनके उस सबसे मुश्किल दौर की कहानी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।