'Dance Deewane Juniors' के सेट पर ऐसा क्या हुआ कि नोरा फतेही को बोलना पड़ा- मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं

Published : Jul 06, 2022, 03:56 PM ISTUpdated : Jul 06, 2022, 03:58 PM IST
'Dance Deewane Juniors' के सेट पर ऐसा क्या हुआ कि नोरा फतेही को बोलना पड़ा- मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं

सार

डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जो उनके शो 'डांस दीवाने जूनियर्स' के सेट का है। नोरा इस शो को जज कर रही हैं। वीडियो उस वक्त का है, जब सेट पर मौजूद बाकी जज प्रेग्नेंसी जैसे जरूरी मुद्दे पर बात कर रहे थे। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. नोरा फतेही (Nora Fatehi) इन दिनों डांस रियलिट शो 'डांस दीवाने जूनियर्स' (Dance Deewane Juniors)को जज कर रही हैं।  सोशल मीडिया पर शो के सेट से उनका एक वीडियो आया है, जिसमें शो के बाकी जजेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor), मर्जी पेस्टोंजी (Marzi Pestonji) और टेरेंस लुईस (Terence Lewis) प्रेग्नेंसी के दर्द के बारे में बात करते नज़र आ रहे हैं। लेकिन इसी दौरान ऐसा कुछ हुआ कि नोरा को 'मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं' बोलना पड़ता है।

क्या है वायरल वीडियो में

दरअसल, जब नीतू कपूर, मर्जी पेस्टोंजी और टेरेंस लुईस प्रेग्नेंसी के दर्द पर डिस्कशन कर रहे थे, तब नोरा वीडियो बनाने में व्यस्त थीं। इस पर मर्जी ने उन पर कमेंट करते हुए कहा, "हम प्रेग्नेंसी के दर्द के बारे में डिस्कशन कर रहे हैं और नोरा अपने में ही व्यस्त है।" इस पर नोरा ने जवाब दिया, "क्योंकि मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं।" यह सुनकर सेट पर मौजूद सभी लोग हंस पड़े।

नीतू कपूर की बहू है प्रेग्नेंट

हाल ही में नीतू कपूर की बहू और एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया है। आलिया ने सोशल मीडिया पर दो फोटो शेयर कर बताया था कि वे मां बनने वाली हैं। शादी के महज दो महीने बाद उनकी प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर उनके फैन्स हैरान रह गए थे। कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश भी की थी। जब एक एंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट ने यह जताने की कोशिश की थी कि आलिया भट्ट अभी विदेश में हैं और उन्हें लेने उनके पति रणबीर कपूर जाएंगे तो एक्ट्रेस ने करारा जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि वे महिला हैं, कोई पार्सल नहीं हैं, जो उन्हें लेकर आया जाएगा। आलिया ने इस दौरान यह भी कहा कि उन्हें आराम की जरूरत नहीं है। आलिया इन दिनों 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके को-एक्टर रणवीर सिंह हैं और करन जौहर जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं।

नोरा फतेही की आने वाली फ़िल्में

बात नोरा की करें तो उन्हें बड़े पर्दे पर पिछली बार जॉन अब्राहम स्टारर 'सत्यमेव जयते 2' के गाने 'कुसू कुसू' में देखा गया था। उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'थैंक गॉड' और 'एक विलेन रिटर्न्स' शामिल हैं। अजय देवगन स्टारर 'थैंक गॉड' 24 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जबकि अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया स्टारर 'एक विलेन' 29 जुलाई को सिनेमाघरों में आ रही है।

और पढ़ें...

KGF Chapter 2 यहां सबसे ज्यादा कमाई वाली 10 फिल्मों में सबसे नीचे, लिस्ट में Vikram कमल हासन की इकलौती फिल्म

कंगना रनोट का बड़ा दावा- जावेद अख्तर ने आत्महत्या के लिए उकसाया था, पढ़िए जज के सामने दिए बयान में क्या कहा?

पंजाबी एक्ट्रेस ने निकाल दी 'लाल सिंह चड्ढा' में कमी, बता दिया कहां चूक गए आमिर खान

रणवीर सिंह की 8 लग्जरी कारें, कोई 3.10 करोड़ तो कोई 3.29 करोड़ की

 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज