अपनी सुहागरात पर यह क्या बोल गईं आलिया भट्ट? Koffee With Karan 7 का फर्स्ट प्रोमो आया सामने

Published : Jul 05, 2022, 10:54 PM ISTUpdated : Jul 06, 2022, 07:50 AM IST
अपनी सुहागरात पर यह क्या बोल गईं आलिया भट्ट? Koffee With Karan 7 का फर्स्ट प्रोमो आया सामने

सार

करन जौहर के चैट शो 'कॉफ़ी विद करन 7' का पहला एपिसोड 7 जुलाई को वेबकास्ट होगा और इसके पहले मेहमान रणवीर सिंह और आलिया भट्ट होंगे, जो अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में लीड रोल निभा रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क . करन जौहर (Karan Johar) के शो 'कॉफ़ी विद करन' (Koffee With Karan) के 7वें सीजन का पहला प्रोमो रिलीज हो गया है। यह आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पर फिल्माया गया है, जो करन जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) की लीड पेयर हैं। प्रोमों में करन, रणवीर और आलिया की मजेदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इसमें वे आलिया की सुहागरात से रणवीर सिंह की सेक्स प्ले लिस्ट समेत कई टॉपिक पर डिस्कशन करते देखे जा सकते हैं।

करन जौहर ने शेयर किया शो का प्रोमो

करन जौहर ने शो का प्रोमो साझा करते हुए लिखा है, "ठीक है, सभी लोग अपने आपको रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और मैं एंटरटेनमेंट के रोमांचक कप के साथ इस सिजिलिंग हॉट न्यू सीजन के पहले एपिसोड के लिए तैयार हैं।" करन ने इसके साथ यह भी बताया है कि 'कॉफ़ी विद करन' के 7वें सीजन का पहला एपिसोड 7 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वेबकास्ट किया जाएगा।

आलिया भट्ट की सुहागरात पर हुआ डिस्कशन

प्रोमो में देखें तो करन आलिया से उनकी शादी को लेकर सवाल करते हैं। वे उनसे पूछते हैं, "भारतीय शादियों का एक ऐसा मिथ जो आपकी शादी के बाद टूट गया है।" जवाब में आलिया कहती हैं, "सुहागरात जैसी कोई बात नहीं है, तुम थक चुके हो।" इस पर रणवीर और करन जोर से हंस पड़ते हैं। बता दें कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल 2022 को हुई थी और पिछले दिनों ही उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया है।

मेरे पास अलग-अलग सेक्स प्ले लिस्ट : रणवीर

एक अन्य सीन में रणवीर को यह खुलासा करते देखा जाता है कि उनके पास अलग-अलग तरह की सेक्स प्ले लिस्ट हैं। एक सीन में जब करन जौहर आलिया से पूछते हैं कि उनकी सबसे अच्छी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री किसके साथ हैं वरुण धवन (Varun Dhawan) या रणवीर सिंह। इस पर आलिया पति रणबीर कपूर का नाम लेती हैं तो रणवीर वहां से उठकर चले जाते हैं। जब करन उन्हें वापस बुलाते हैं तो वे कहते हैं, "पागल है क्या। रणबीर अच्छा डांसर है, मेरी केमिस्ट्री उसके साथ बहुत अच्छी है। अरे दोस्त के नाम पर कलंक।"

10 फ़रवरी 2023 को रिलीज होगी 'रॉकी और रानी...'

बात 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की करें तो इस फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा धर्मेन्द्र, जया बच्चन और शबाना आजमी की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म 10 फ़रवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

और पढ़ें...

जब शिल्पा शेट्टी के होंठों के पीछे पड़ गए थे अनिल कपूर, ऐसा कमेंट कर उड़ाया था जमकर मजाक

'शक्तिमान' बन बुराई पर प्रहार करेंगे रणवीर सिंह! एक्टर को पसंद आया सुपरहीरो का किरदार

शादी के सालभर बाद ही 8 साल छोटे पति से दूर भाग जाना चाहती थीं फराह खान, खुद बताई इसकी वजह

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : शैलेश लोढ़ा को मिलते थे 'जेठालाल' से कम पैसे, जानिए शो की स्टारकास्ट की Fees

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Rubina Dilaik Pregnant Again? 'छोटी बहू' की एक लाइन ने मचा दी इंटरनेट पर हलचल
The 50 में चैंपियन्स की फौज! 8 ऐसे कंटेस्टेंट जो पहले भी जीत चुके शो, एक का रिकॉर्ड करेगा हैरान