
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का सबसे विवादित शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) अब और विवादों में घिरता नजर आ रहा है। आए दिन अब घरवालों के बीच लड़ाई-झगड़ा और गाली-गलौच सुनने और देखने को मिल रहा है। यहां तक तो ठीक था लेकिन अब जो हुआ वो तो सारी हदें पार कर गया। हाल ही के एपिसोड में देखा गया कि साजिद खान (Sajid Khan), जोकि घर के कैप्टन हैं, गार्डन के आउटसाइड एरिया में सोफे पर बैठकर सिगरेट फूंकते नजर आए, जबकि ये बिग बॉस के नियमों के खिलाफ है। साजिद को ऐसी हरकत करते हुए देखने के बाद भी बिग बॉस ने उन्हें किसी प्रकार की कोई सजा नहीं दी। ये देख लोग मेकर्स पर भड़ास निकाल रहे हैं और चैनल की आलोचना कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि साजिद को खुले तौर पर सपोर्ट किया जा रहा तो एक ने गुस्से में कहा- क्या साजिद बिग बॉस का जमाई है। इसी तरह अन्य ने भी भड़ास निकाली।
यूजर्स ने शेयर की साजिद खान की फोटो
साजिद खान वाला बिग बॉस का ये एपिसोड देखने के बाद कई यूजर्स ने सोशल मीडिया उनकी सिगरेट फूंकते फोटो शेयर की है। एक ने फोटो शेयर कर लिखा- साजिद लगातार बाहर बैठकर सिगरेट पी रहे हैं और बिग बॉस उसे यह बताने से डर रहे हैं कि ये गलत है! रूल तोड़ो बिग बॉस और पावर देंगे ! क्या फेक टास्क है भाई डायरेक्ट कैप्टन अनाउंस कर दो ना, इतना पक्षपाती, बहुत गलत। एक ने लिखा- साजिद खान सोफे पर बैठकर स्मोक कर रहे हैं, जैसे वह मुझे कप्तान कैसे बना सकता है ? नेक्स्ट लेवल पर बायस्डनेस। इतना ही नहीं बिग बॉस 7 की विजेता रही गौहर खान ने साजिद को खुले तौर पर सिगरेट फूंकने पर फटकार लगाई। उन्होंने लिखा था- इतनी सारी चेतावनियों के बावजूद खुले में सिगरेट पीना क्या है! उद्दंड लोग नियमों की परवाह तक नहीं करते #bb16.
घर के नए कैप्टन बने साजिद खान
आपको बता दें कि साजिद खान ने कैप्टैनसी टास्क जीता और घर के नए कप्टान बन गए। उन्हें दो प्रतिभागियों सहित कुछ विशेष अधिकार दिए गए थे, जो उनके साथ कमरा शेयर करेंगे और सभी ड्यूटीज के आजा रहेंगे और नॉमिनेशन से भी सुरक्षित रहेंगे। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही बिग बॉस ने इंडियन शकीरा के नाम फेमस हरियाणी डांसर गोरी नागौरी को घर से बेघर कर दिया था।
ये भी पढ़ें
RRR-KGF 2 की लाइफटाइम कमाई पर भारी पड़ी ये फिल्म, BOX OFFICE पर सिर्फ 5 दिन कमा डाले 2700 करोड़
बॉलीवुड की 11 DISASTER फिल्में जो इस साल BOX OFFICE पर 50 Cr तक नहीं कमा पाई, ये 4 दिग्गज भी FLOP
60 करोड़ का बंगला और लग्जरी कारों की मालकिन आराध्या बच्चन की 8 PHOTOS में देखें क्यूटनेस
कम पैसों में बनी अक्षय कुमार की इन 10 फिल्मों ने BOX OFFICE पर किया गदर, माथा घुमा देगी 3 की कमाई
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।