Bigg Boss 16: गाली-गलौच पर उतरे कंटेस्टेंट्स, इन 2 के बीच हुई बहस, जानें किस लिए हुआ तमाशा

Published : Nov 07, 2022, 12:49 PM IST
Bigg Boss 16: गाली-गलौच पर उतरे कंटेस्टेंट्स, इन 2 के बीच हुई बहस, जानें किस लिए हुआ तमाशा

सार

सलमान खान का शो बिग बॉस 16 का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि प्रतिभागी अब गाली-गलौच पर उतर आए हैं। प्रोमो में निमृत कौर अहलुवालिया और प्रियंका चाहर चौधरी के बीच जमकर बहसबाजी देखने को मिल रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का विवादित शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) इस बार ज्यादा लाइमलाइट नहीं बंटोर पा रहा है। वहीं, टीआरपी रेटिंग में भी शो को अच्छी पोजीशन नहीं मिल पा रही है। इसी बीच अपकमिंग एपिसोड जोकि आज रात यानी 7 नवंबर को आने वाला है, उससे जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि कंटेस्टेंट्स ने अब एक-दूसरे को गालियां तक देनी शुरू कर दी है। प्रोमो में निमृत कौर अहलुवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) एक-दूसरे से जमकर भिड़ रही हैं तो निमृत गालियां भी देती नजर आ रही है। आपको बता दें कि ये सारा तमाशा सिर्फ राशन को लेकर हो रहा है। 


आखिर क्या है बिग बॉस 16 के न्यू प्रोमो में
आपको बता दें कि इन दिनों बिग बॉस 16 के घर में कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे से जमकर लड़ाई-झगड़ा कर रहे हैं। वहीं, जो नया प्रोमो रिलीज किया गया है, उसमें दिखाया है कि सोमवार रात को  निमृत कौर और प्रियंका चाहर के बीच राशन को लेकर खूब बहस होने वाली है। प्रोमो में दिखाया कि प्रियंका, निमृत से कहती है कि उन्हें सभी के बराबर खाना चाहिए। ये बात सुनते ही निमृत भड़क जाती हैं और फिर दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है। इतना ही नहीं लड़ाई के दौरान निमृत, प्रियंका को गली तक दे देती हैं। वह यह भी कहती है कि वो उसका मुंह तोड़ देगी। निमृत गुस्से में चिल्लाती  हुई दूसरे रूम में चली जाती है। वहीं, दूसरी ओर प्रियंका, अंकित पर अपनी भड़ास निकालती है कि उनसे लड़ाई के बीच आकर अपनी बात क्यों नहीं रखी। प्रियंका को रोते भी देखा जा सकता है। 


- आपको बता दें कि इस बार के बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स के बीच किसी टास्क को लेकर झगड़ा नहीं हुआ बल्कि ज्यादातर लड़ाई खाने और राशन को लेकर हो रही है। शो में अभी तक मेकर्स द्वारा प्रतिभागियों से कोई क्रिएटिव टास्क भी नहीं करवाया गया हैं।


- प्रोमो में निमृत कौर द्वारा प्रियंका चाहर को गालियां देने के बाद सोशल मीडिया पर उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है। फैन्स निमृत को लेकर भद्दे कमेंट्स कर रहे है। एक ने लिखा- निमृत कौर बहुह बड़ी हाईपोक्रेट है। वो अपनी सारी लिमिट पार कर रही है। उनके जलन का लेवल बढ़ता ही जा रहा है। एक ने लिखा- वो यहां हॉलिडे मनाने आई है, सिर्फ खाना ही चाहती हैं। वो तो दूसरो के हिस्से का खाना खआ रही है।

 

ये भी पढ़ें
इस साल की 16 महा DISASTER, इसमें 4 अक्षय कुमार तो 2 अजय देवगन की, ये मेगा स्टर भी रहा सुपर FLOP

1 फिल्म बनाने इतने करोड़ वसूलते हैं ये 8 डायरेक्टर, लिस्ट में TOP पर बॉलीवुड का निर्देशक नहीं

इंटरनेट पर बवाल मचा रही अंकिता लोखंडे की हॉटनेस, 7 PHOTOS में देखें किन अदाओं से कर रही घायल

22 साल की बेटी की मां के SEXY लुक को देख डगमगाया ईमान, 6 PHOTOS में देखें क्यों मचल रहा सबका दिल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?
Bigg Boss 19: घर से निकलते वक्त मालती चाहर ने किया बड़ा कांड, क्यों रोए प्रणित मोरे?