Bigg Boss 16, Oct 16 : शेखर सुमन ने अब्दू को दिया फनी टास्क, सुम्बुल के पापा ने दी शालीन और टीना को नसीहत

Published : Oct 16, 2022, 11:04 PM ISTUpdated : Oct 17, 2022, 06:36 AM IST
Bigg Boss 16, Oct 16 :  शेखर सुमन ने अब्दू को दिया फनी टास्क, सुम्बुल के पापा ने दी शालीन और टीना को नसीहत

सार

बिग बॉस 16 में दूसरा सनडे कुछ लोगों के सबक लेकर आया । सन डे को एक अप्रत्याशित घटना में सुम्बुल तौकीर के फादर ने घर में एंट्री करके  शालीन भनोट और टीना दत्ता को नसीहत दे दी । 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Bigg Boss 16, Oct 16 Shekhar Suman gives funny task to Abdu : ‘बिग बॉस 16’ ( Bigg Boss 16 ) के 16 अक्टूबर के एपिसोड में सीनियर एक्टर शेखर सुमन ने एक बार फिर घर वालों की जमकर खिंचाई की है।  शेखर ने निमृत को घेर में लेते हुए उन पर कई सवाल दागे । रविवार के एपिसोड में जनता ने भी घर के कंटस्टेंट से अपने अपने सवालों के उत्तर जानने की कोशिश की है। 

 


बिग बॉस 16 में दूसरा सनडे कुछ लोगों के सबक लेकर आया । सन डे को एक अप्रत्याशित घटना में सुम्बुल तौकीर के फादर ने घर में एंट्री करके  शालीन भनोट और टीना दत्ता को नसीहत दे दी । वहीं अपनी बेटी सुम्बुल तौकीर को भी समझाइश दी कि वह हमारे बीच के लोगों में से अच्छा - बुरा को पहचानना सीखे,  तौकीर के पापा ने उनसे कहा कि वह अपनी हिम्मत और दम पर इस खेल को आगे लेकर जाए। 

शालीन और टीना ने निमृत को घेरा 
अब्दू ने शालीन भनोट को निशाने पर लेते हुए कहा कि शालीन दूसरों को मैन्यूप्लेट करते हैं, वह फर्जी हैं। इस एपिसोड में शालीन और टीना ने निमृत कौर अहलूवालिया को खरीखोटी सुनाई, शालीन ने कहा कि निमृत कौर ने उनके दिमाग में सुम्बुल के खिलाफ ज़हर उगला था। निमृत, टीना और गौतम ने शालीन भनोट से साफ तौर पर कहा कि सुम्बुल को  उनसे दूर रहना चाहिए। वहीं इस पर निमृत ने कहा कि ताली तो दोनों हाथ से ही बजती है। गलती तो कहीं ना कहीं हुई होगी।  

सुम्बुल को साजिद ने दी नसीहत 
साजिद खान जो कि सबसे विवादित कंटस्टेंट है, उन्हें सुम्बुल तौकीर के साथ गुफ्तगु करते हुए देखा गया।   सुम्बुल ने साजिद से कहा कि  शालीन को लेकर उनके दिल में कुछ नहीं है। वहीं खान ने आगे कहा कि उनका काम करने की क्या जरुरत थी, इस घर में कोई किसी का सगा नहीं है। सुम्बुल के पापा ने एकदम सही बयां किया है कि सभी अपने आपको इस घर से बाहर ही मिलेंगे। 


ये भी पढ़ें- 
फिर तहलका मचाएंगे 1200 CR से ज्यादा कमाने वाली 'KGF 2' के मेकर्स, रिलीज हुआ फिल्म से विलेन
एकता कपूर के भाई ने सालों बाद किया चौंकाने वाला खुलासा, करीना कपूर को लेकर कह दी इतनी बड़ी
VIRAL VIDEO ने खोल दी 'हैंडसम' ऋतिक रोशन की पोल! सोशल मीडिया पर उड़ रहा जमकर मजाक
फिर धमाका करने के मूड में अजय देवगन, टीजर के बाद अब बताया कब आ रहा 50 करोड़ की Drishyam 2

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

New OTT Releases: जनवरी के आखिरी हफ्ते में आ रहीं 9 नई फ़िल्में और सीरीज, जानिए क्या कहां देखें?
The 50: फाइनल हुए 42 कंटेस्टेंट्स, इसमें 10 वो जो मचा चुके बिग बॉस में गदर