वैशाली ठक्कर ने सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी को बताया था मर्डर, अब वैसे ही लटकी मिली

Published : Oct 16, 2022, 08:01 PM ISTUpdated : Oct 16, 2022, 08:03 PM IST
वैशाली ठक्कर ने सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी को बताया था मर्डर, अब वैसे ही लटकी मिली

सार

वैशाली ठक्कर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहुत करीबी दोस्त थीं, जिनकी मौत भी तकरीबन ऐसे ही हालातों में हुई थी। उनकी रहस्यमयी मौत लंबे समय तक मीडिया में चर्चा का विषय बनी रही। उनकी मौत को वैशाली ने मर्डर बताया था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क । पॉप्युलर टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने आज 16 अक्टूबर को अंतिम सांस ली। इंदौर में अपने घर पर उन्होंने खुदकुशी कर ली, जहां वह पिछले एक साल से रह रही हैं। वैशाली अपने घर में लटकी मिली थी, जिसके बाद तेजाजी नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने  मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिससे पता चलता है कि उसका एक्स बॉयफ्रेंड उसे प्रताड़ित कर रहा था। इस बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने दोस्त सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 'मर्डर' कहा था। बता दें कि सुशांत ने 14 जून, 2020 को अपने फ्लैट में फांसी से लटककर जान दे दी थी। एमएसधोनी- अनटोल्ड स्टोरी एक्टर अपने मुंबई के बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए।

सुशांत सिंह राजपूत की बहुत करीबी दोस्त थीं वैशाली ठक्कर 
वैशाली ठक्कर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहुत करीबी दोस्त थीं, जिनकी मौत भी तकरीबन ऐसी ही परिस्थितियों में हुई थी। उनकी रहस्यमयी मौत लंबे समय तक मीडिया में चर्चा का विषय बनी रही। स्पॉटबॉय के साथ एक इंटरव्यु में वैशाली टक्कर ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर रिएक्ट किया था। एक्ट्रेस  ने कहा था कि वह फोन पर उनके शव की तस्वीरें नहीं देख सकीं और उन्होंने कबूल किया कि वह दो से तीन दिनों तक रोती रहीं। उसने कहा, “जब लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया कि उसका मर्डर किया गया है, तो उसने भी पिक्स में सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी पर स्ट्रगल के निशान देखे थे। इसके बाद उन्होंने महसूस किया था कि कुछ गड़बड़ है। शुरुआत में इन सबके लिए फिल्म माफिया पर आरोप लगते थे लेकिन अब रिया की सच्चाई भी सामने आ रही है.'। 

 


रिया चक्रवर्ती को ठहराया था जिम्मेदार
वैशाली ठक्कर ने कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए रिया चक्रवर्ती जिम्मेदार थीं, वैशाली ठक्कर ने कहा था, “मुझे लगता है कि यह एक सामूहिक प्लान्ड मर्डर था । ठक्कर ने कहा था इसमें सिर्फ एक व्यक्ति शामिल नहीं है जिसने ऐसा किया है। मुझे नहीं पता कि इसमें कितने लोग शामिल था,, लेकिन निश्चित रूप से इसमें और भी लोग शामिल हैं। मुझे भी लगता है कि असली गुनहगार रिया के पीछे छिपे हैं। वह निश्चित रूप से उसे किनारे करने के लिए जिम्मेदार है, कि लोग आसानी से विश्वास कर रहे हैं कि उसने आत्महत्या कर ली है। ”

ये भी पढ़ें-
'हैरी पोटर' फिल्मों के दिग्गज एक्टर का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
अमिताभ बच्चन और जॉनी डेप को लेकर फिल्म बनाने वाली थी यह डायरेक्टर, रेखा को इन्होंने ही बनाया था सेक्स गुरु
हेमा मालिनी एक फोन कॉल ने बर्बाद कर दी थी शाहरुख़ खान की सुहागरात, जानिए आखिर ऐसा क्या
BOX OFFICE DISASTER: 9 महीने में आई 15 फिल्मों से हुआ करोड़ों का घाटा, 2 ऐसी जो कमा पाई बस 10

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू