Bigg Boss 16, Oct 16 : शेखर सुमन ने अब्दू को दिया फनी टास्क, सुम्बुल के पापा ने दी शालीन और टीना को नसीहत

बिग बॉस 16 में दूसरा सनडे कुछ लोगों के सबक लेकर आया । सन डे को एक अप्रत्याशित घटना में सुम्बुल तौकीर के फादर ने घर में एंट्री करके  शालीन भनोट और टीना दत्ता को नसीहत दे दी । 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Bigg Boss 16, Oct 16 Shekhar Suman gives funny task to Abdu : ‘बिग बॉस 16’ ( Bigg Boss 16 ) के 16 अक्टूबर के एपिसोड में सीनियर एक्टर शेखर सुमन ने एक बार फिर घर वालों की जमकर खिंचाई की है।  शेखर ने निमृत को घेर में लेते हुए उन पर कई सवाल दागे । रविवार के एपिसोड में जनता ने भी घर के कंटस्टेंट से अपने अपने सवालों के उत्तर जानने की कोशिश की है। 

 

Latest Videos


बिग बॉस 16 में दूसरा सनडे कुछ लोगों के सबक लेकर आया । सन डे को एक अप्रत्याशित घटना में सुम्बुल तौकीर के फादर ने घर में एंट्री करके  शालीन भनोट और टीना दत्ता को नसीहत दे दी । वहीं अपनी बेटी सुम्बुल तौकीर को भी समझाइश दी कि वह हमारे बीच के लोगों में से अच्छा - बुरा को पहचानना सीखे,  तौकीर के पापा ने उनसे कहा कि वह अपनी हिम्मत और दम पर इस खेल को आगे लेकर जाए। 

शालीन और टीना ने निमृत को घेरा 
अब्दू ने शालीन भनोट को निशाने पर लेते हुए कहा कि शालीन दूसरों को मैन्यूप्लेट करते हैं, वह फर्जी हैं। इस एपिसोड में शालीन और टीना ने निमृत कौर अहलूवालिया को खरीखोटी सुनाई, शालीन ने कहा कि निमृत कौर ने उनके दिमाग में सुम्बुल के खिलाफ ज़हर उगला था। निमृत, टीना और गौतम ने शालीन भनोट से साफ तौर पर कहा कि सुम्बुल को  उनसे दूर रहना चाहिए। वहीं इस पर निमृत ने कहा कि ताली तो दोनों हाथ से ही बजती है। गलती तो कहीं ना कहीं हुई होगी।  

सुम्बुल को साजिद ने दी नसीहत 
साजिद खान जो कि सबसे विवादित कंटस्टेंट है, उन्हें सुम्बुल तौकीर के साथ गुफ्तगु करते हुए देखा गया।   सुम्बुल ने साजिद से कहा कि  शालीन को लेकर उनके दिल में कुछ नहीं है। वहीं खान ने आगे कहा कि उनका काम करने की क्या जरुरत थी, इस घर में कोई किसी का सगा नहीं है। सुम्बुल के पापा ने एकदम सही बयां किया है कि सभी अपने आपको इस घर से बाहर ही मिलेंगे। 


ये भी पढ़ें- 
फिर तहलका मचाएंगे 1200 CR से ज्यादा कमाने वाली 'KGF 2' के मेकर्स, रिलीज हुआ फिल्म से विलेन
एकता कपूर के भाई ने सालों बाद किया चौंकाने वाला खुलासा, करीना कपूर को लेकर कह दी इतनी बड़ी
VIRAL VIDEO ने खोल दी 'हैंडसम' ऋतिक रोशन की पोल! सोशल मीडिया पर उड़ रहा जमकर मजाक
फिर धमाका करने के मूड में अजय देवगन, टीजर के बाद अब बताया कब आ रहा 50 करोड़ की Drishyam 2

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ के पहले स्नान के अद्भुत वीडियोः 'जय श्री राम' का नारा और संगम की तरफ बढ़ते कदम
महाकुंभ 2025 LIVE | आस्था, परंपरा और एकता का मेल | Mahakumbh Mela Prayagraj |
महाकुंभ 2025 1st Day: जिंदगीभर याद रहेंगी ये 25 तस्वीरें
महाकुंभ 2025 1st Day: कैसा था प्रयागराज की सड़कों पर सुबह का नजारा
LIVE: PM मोदी ने सोनमर्ग में सार्वजनिक समारोह किया।