'BIGG BOSS 16' की प्रीमियर डेट आई सामने! जानिए कबसे शुरू होगा सलमान खान का शो

सार

सलमान खान इन दिनों दुबई में हैं औरअपने कमिटमेंट से छोटा सा ब्रेक एन्जॉय कर रहे हैं। उनकी फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग पूरी हो चुकी है और मुंबई लौटते ही वे 'भाईजान' के अगले शेड्यूल पर लग जाएंगे। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) के 16वें सीजन का इंतज़ार कर रहे फैन्स के लिए अच्छी खबर है। एक रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान (salman Khan) एक बार फिर इस शो में बतौर होस्ट नज़र आएंगे और 1 अक्टूबर से इसका प्रसारण शुरू किया जाएगा। दावा यहां तक किया जा रहा है कि सलमान खान सितम्बर के दूसरे सप्ताह में शो के प्रोमो की शूटिंग शुरू कर देंगे। 

ये हो सकते हैं कंटेस्टेंट्स

Latest Videos

इसी रिपोर्ट में आगे लिखा है कि इस बार शो के लिए मेकर्स द्वारा अर्जुन बिजलानी, सनाया ईरानी, शाइनी आहूजा और दिव्यांका त्रिपाठी जैसे जाने-माने सेलेब्स को अप्रोच किया गया है। हालांकि, अभी तक इस बारे में को आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी खबर वायरल हुई थी कि इस बार शो की थीम एक्वा (पानी से संबंधित) हो सकती है। शो के खबरी लाल नाम के फैन पेज से कुछ तस्वीरें भी साझा की गई थीं, जिनमें बिग बॉस के घर का एक्वा थीम वाला घर दिखाई दे रहा था। बता दें कि शो के पिछले सीजन की विजेता तेजस्वी प्रकाश रही थीं, जबकि प्रतीक सहजपाल इसके रनरअप थे। शो के अन्य फाइनलिस्ट में करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी और निशांत भट थे।

सितम्बर में 'भाईजान' शूट करेंगे सलमान

बात सलमान खान की करें तो पिछले महीने उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी दी गई थी। बावजूद इसके वे लगातार अपने कमिटमेंट्स को पूरा करने में व्यस्त हैं। उन्होंने पिछले कुछ महीनों में 'टाइगर 3'  की शूटिंग कर ली है और अब वे अन्य फिल्म 'भाईजान' की तैयारी पर लग गए हैं। फिल्म में वे बतौर एक्टर तो काम कर ही रहे हैं। साथ ही इसके प्रोड्यूसर भी हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान फिलहाल दुबई में आराम कर रहे हैं। लेकिन जल्दी ही वे मुंबई लौटेंगे और अपनी अपकमिंग फिल्म 'भाईजान' की शूटिंग करेंगे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग सितम्बर में शुरू करने की प्लानिंग है। फिल्मों के अलावा सलमान खान अपने दूसरे टीवी रियलिटी शो 'नच बलिए' का अगला सीजन लाने की तैयारी भी कर रहे हैं।

और पढ़ें...

प्रियंका चोपड़ा के साथ रोमांटिक हुए निक जोनस, लोगों को फोटो में दिखा कुछ ऐसा कि उड़ाने लगे मजाक

फिल्म हिट होने के बाद 200 लोगों के साथ सोई थी यह एक्ट्रेस, 60 की उम्र किया चौंकाने वाला खुलासा

बॉलीवुड की वह बदनाम फिल्म, जिसमें रेखा ने सिखाया था SEX, भारत-पाकिस्तान में नहीं हो पाई थी रिलीज

RAKSHA BANDHAN: नेशनल TV पर बहन अलका भाटिया ने कह दी इतनी बड़ी बात कि रो पड़े अक्षय कुमार

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill: अंतिम संस्कार से आजादी तक...Anurag Thakur ने विपक्ष को जमकर धोया
Waqf Bill In Lok Sabha: 'इसका विरोध वही करेंगे जो...' दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन का तगड़ा रिएक्शन