करण मेहरा ने पत्नी पर लगाए बेवफाई के आरोप, राखी भाई संग रिलेशन पर खोला निशा रावल का कच्चा चिट्ठा

Published : Aug 05, 2022, 06:55 AM ISTUpdated : Aug 05, 2022, 09:10 AM IST
करण मेहरा ने पत्नी पर लगाए बेवफाई के आरोप, राखी भाई संग रिलेशन पर खोला निशा रावल का कच्चा चिट्ठा

सार

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नैतिका किरदार निभाने वाले करण मेहता एक बार फिर लाइमलाइट में आ गए है। उन्होंने बीती शाम मीडिया से बात करते हुए अलग रह रही पत्नी निशा रावल पर कई गंभीर आरोप लगाए और उनके अफेयर को लेकर भी खुलासा किया।   

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के एक्टर करण मेहरा (Karan Mehra) ने बीती शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अलग रही पत्नी निशा रावल (Nisha Rawal), उसके दोस्तों और परिवारवालों को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए। इस दौरान उन्होंने निशा पर बेवफाई के आरोप लगाए। करण ने बताया कि वे एक साजिश का शिकार हुए है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि निशा अपने राखी भाई के साथ रिलेशन है और दोनों लिव-इन में रह रहे है। बता दें कि पिछले साल कपल का झगड़ा सामने आया था, जब निशा ने पति करण पर मारपीट और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। दोनों के बीच रिश्ते इतने ज्यादा बिगड़ गए थे तलाक तक अर्जी दे डाली थी। साथ ही अपने बेटे कविश की कस्टडी के लिए भी दोनों कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। 


निशा रावल का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर
करण मेहरा ने मीडिया से बात करते हुए निशा रावल पर कई संगीन आरोप लगाए। उन्होंने कहा निशा का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। उन्होंने खुलासा करते हुए बताया- 14 महीने से मेरे घर में मेरी ही पत्नी के साथ रोहित सेठिया नाम का शख्स रह है है। इस शख्स के साथ निशा का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। उन्होंने बताया कि रोहित, निशा का मुंहबोला भाई है। पिछले 14 साल से वो निशा से राखी बंधवा रहा है लेकिन अब दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशन में है। उन्होंने रोहित नाम के शख्स के बारे में भी खुलासा करते हुए बताया कि वो शादीशुदा और एक बेटी का पिता है। वो लखनऊ का रहने वाला है और अब मेरी पत्नी के साथ रह रहा है। यह बात निशा की मां लक्ष्मी रावल को भी पता है। उन्होंने इस दौरान बताया- मई में निशा रावल, रोहित सेठिया और लक्ष्मी रावत ने मेरे खिलाफ साजिश रची और मेरे खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए। उन्होंने झूठे आरोप लगाए, मुझे घर से निकाल दिया और मेरे साथ भी मारपीट की। 


14 महीने लगे सबूत जुटाने में- करण मेहरा
मीडिया से बात करते हुए करण ने बताया कि उन्हें निशा के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने में 14 महीने लग गए। उन्होंने करीब 1400 पन्नों की एक फाइल सबूत के तौर पर निशा के खिलाफ तैयार की है। इस फाइल को उन्होंने अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में पेश करेंगे। इस दौरान करण ने यह भी कहा कि हर बार यही लगता है कि आदमी गलत है। अगर मैंने यह खुलासे नहीं किए होते तो मैं भी गलत ही होता। करण ने यह भी खुलासा किया कि निशा-रोहित मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकियां भी दे रहे है। मुझे नो कॉलर आईडी नंबर से यह धमकियां दी जा रही है। 


- बता दें कि पिछले साल करण-निशा का पर्सनल झगड़ा सबके सामने आया था। इस दौरान निशा ने करण पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए केस फाइल किया था। इतना ही नहीं उन्होंने पति पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के भी आरोप लगाए थे, जिसे लेकर करण ने कहा था कि यह सब गलत है। दोनों ने पिछले साल ही तलाक फाइल किया था साथ ही बेटे की कस्टडी को लेकर भी दोनों के बीच लीगल लड़ाई चल रही है। बता दें कि करण-निशा ने 2012 में लव मैरिज की थी। 

 

ये भी पढ़ें
जब न तो ब्वॉयफ्रेंड और न ही पति थे अजय देवगन, तब उनसे ऐसे-ऐसे काम करवाती थी काजोल

50 बार अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर हुए फेल, फिर भी माने जाते हैं हिट मशीन, करोड़ों का लगा है दांव

कौन है वो मां जो लड़का बन जिंदगी गुजारने को है मजबूर, जिसकी लाइफ पर बना पाकिस्तानी शो मचा रहा धूम

5 कमियां जिनके चलते अरबाज खान नहीं पा सके भाई सलमान जैसा स्टारडम, फ्लॉप रहा 26 साल का फिल्मी सफर

करोड़ों में की इन विवादित फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई, अब दांव पर आमिर-अक्षय की इज्जत

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

TV TRP List: नागिन 7 ने पछाड़ डाला अनुपमा को, NO.1 पर अभी भी इस शो का कब्जा
शरीर कमजोर-फूली सांस, हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर के बाद हुई कौन सी नई बीमारी?