1 अक्टूबर को सलमान बिना दर्शकों के शूट करेंगे 'बिग बॉस 2020' का प्रीमियर, इस दिन से शुरू होगा शो

टीवी के सबसे पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 2020' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो का ग्रैंड प्रीमियर 4 अक्टूबर को होने वाला है और इसकी शूटिंग सलमान खान दो दिन पहले यानी 1 अक्टूबर को करने वाले हैं। 

मुंबई। टीवी के सबसे पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 2020' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो का ग्रैंड प्रीमियर 4 अक्टूबर को होने वाला है और इसकी शूटिंग सलमान खान दो दिन पहले यानी 1 अक्टूबर को करने वाले हैं। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि शो के सभी कंटेस्टेंट्स 1 अक्टूबर को ही बिग बॉस के घर में में एंटर हो जाएंगे। 

 

सलमान खान इस बार हर हफ्ते में सिर्फ एक ही दिन शूटिंग करेंगे, जिसमें वो दो एपिसोड शूट कर लेंगे। 1 अक्टूबर को शो का ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड शूट होगा, जिसमें सलमान शो में आने वाले सभी कंटेस्टेंट्स से मिलवाएंगे। शो में हिस्सा लेने वाले सभी सेलेब्स और कॉमनर्स को शूटिंग से पहले क्वारैंटाइन करने के साथ ही कोरोना टेस्ट भी होगा। 

'कौन बनेगा करोड़पति' 12 और 'द कपिल शर्मा शो' के बाद अब बिग बॉस के सेट पर भी लाइव ऑडियंस नहीं होगी। शो में महज कंटेस्टेंट्स के परिवार के सदस्य ही नजर आएंगे। मेकर्स और चैनल ने ये फैसला सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए और क्रू मेंबर की सुरक्षा के लिए किया है।

bigg boss 14 salman khan host show in september news format lockdown  connection | Bigg Boss 14 : सलमान खान का शो सितंबर में होगा ऑनएयर ! ये दो  चेहरे भी हो

वहीं रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स बिग बॉस 14 के समय को कम करने का मन बना रहे हैं। शो 4 अक्टूबर से रात 10.30 बजे ऑन एयर हो सकता है। इस बार के एक एपिसोड की लंबाई केवल आधा घंटा ही होगी। हालांकि, सलमान भी इस बात को लेकर हैरान हैं। माना जा रह है कि शो का टाइम घटाने के पीछे की वजह कोरोना वायरस है। 

 

वीडियो : 
कपिल शर्मा शो में अर्नब गोस्वामी के शो की नकल- मुझे जग दो, जग दो चिल्लाने लगे बच्चा यादव

"

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'बदल देंगे नक्शा...' नेतन्याहू ने Donald Trump को किया फोन, जानें क्या हुई पूरी बातचीत । Netanyahu
LIVE: डॉ. संबित पात्रा ने भाजपा मुख्यालय, नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया
कौन हैं Narendra Bhondekar ? महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से पहले क्यों दिया इस्तीफा? । Shiv Sena
'हमने धर्मस्थल तोड़कर नहीं बनाए मंदिर' संभल पर राजा भैया ने विधानसभा में दिया चुभता हुआ जवाब #Shorts
क्यों इजराइल से खफा हो गए सऊदी अरब समेत कई मुस्लिम देश? । Israel Occupied Golan Heights । Netanyahu