कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) का प्रीमियर 8 अगस्त को हुआ। इसके साथ ही इस शो का आगाज हो चुका है। 6 हफ्ते ओटीटी पर चलने के बाद ये ग्रैंड तरीके से टीवी पर लॉन्च होगा। बिग बॉस में फिलहाल 13 कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है और घर के अंदर दाखिल होते ही इनके बीच झगड़े होना शुरू हो गए हैं।
मुंबई। कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) का प्रीमियर 8 अगस्त को हुआ। इसके साथ ही इस शो का आगाज हो चुका है। 6 हफ्ते ओटीटी पर चलने के बाद ये ग्रैंड तरीके से टीवी पर लॉन्च होगा। बिग बॉस में फिलहाल 13 कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है और घर के अंदर दाखिल होते ही इनके बीच झगड़े होना शुरू हो गए हैं। इसी बीच शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता (Shamita Shetty) और भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के बीच खाने को लेकर तू-तू-मैं-मैं हो गई।
बिग बॉस (Bigg Boss OTT) की खबरें देने वाले ट्विटर हैंडल बिग बॉस तक के मुताबिक, खाने को लेकर बिग बॉस की दो कंटेस्टेंट भिड़ गई हैं। शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के साथ बहस होने के बाद अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने अब खाना ना खाने का फैसला किया है। बता दें कि इससे पहले भी किचन में खाना बनाने और खाने को लेकर अक्सर झगड़े होते रहे हैं। इससे पहले भी दीपिका कक्कड़, अर्शी खान, रश्मि देसाई और हिना खान खाने की बात पर झगड़ा कर चुकी हैं।
इससे पहले, अक्षरा सिंह और मुस्कान जट्टाना (Muskan Jattana) के बीच झगड़ा हो चुका है। दरअसल, रात के 2 बजे जब अक्षरा सिंह (Akshara Singh) को गार्डन एरिया में अकेले और रोता देख दिव्या अग्रवाल वहां पहुंचीं तो पता चला कि मुस्कान ने अक्षरा (Akshara Singh) के साथ बदतमीजी की है। अक्षरा ने दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) को बताया कि मुस्कान ने उनके साथ बदतमीजी करने के साथ ही भोजपुरी का भी मजाक उड़ाया। इसके बाद दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने अक्षरा को समझाया और कहा कि हौसला रखो, आपको भोजपुरी को रीप्रेजेंट करना है। बाद में अक्षरा भी मुस्कुरा दीं। बता दें कि फिलहाल बिग बॉस ओटीटी में 13 कंटेस्टेंट पहुंचे हैं। इनमें से 7 लड़कियां जबकि 6 लड़के हैं।