अब ब्वॉयफ्रेंड को Kiss करती नजर आई उर्फी जावेद, अजीबोगरीब कपड़े पहन सुर्खियों में रहती है एक्ट्रेस

Published : Oct 26, 2021, 02:17 PM IST
अब ब्वॉयफ्रेंड को Kiss करती नजर आई उर्फी जावेद, अजीबोगरीब कपड़े पहन सुर्खियों में रहती है एक्ट्रेस

सार

बिग बॉस (Bigg Boss) ओटीटी से चर्चा में आई एक्ट्रेस उर्फी जावेद पिछले कुछ दिनों से अपनी अजीबोगरीब ड्रेस की वजह से चर्चा में हैं। हालांकि, इसी बीच अब उर्फी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने ब्वॉयफ्रेंड को Kiss करती नजर आ रही हैं। 

मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss) ओटीटी से चर्चा में आई एक्ट्रेस उर्फी जावेद पिछले कुछ दिनों से अपनी अजीबोगरीब ड्रेस की वजह से चर्चा में हैं। हालांकि, इसी बीच अब उर्फी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने ब्वॉयफ्रेंड को Kiss करती नजर आ रही हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कौन है उर्फी जावेद का ब्वॉयफ्रेंड, जिसे वो किस कर रही हैं। दरअसल, ये कोई इंसान नहीं बल्कि एक कार्टून कैरेक्टर है। 

उर्फी जावदे ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो एक कार्टूनिस्टिक Ogre के साथ नजर आ रही हैं। यह फिल्म 'Shrek' का एक कैरेक्टर है। वीडियो में Ogre ने उर्फी को पीछे से प्यार से पकड़ रखा है। वीडियो में उर्फी उस कैरेक्टर को फ्लाइंग किस देती नजर आ रही हैं। उर्फी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- मैं तुम्हारे प्यार में हूं। दोस्तों मेरे ब्वॉयफ्रेंड से मिलिए। वहीं इस वीडियो के बैकग्राउंड में 'मोह-मोह के धागे' गाना सुनाई दे रहा है। 

 

अपनी ड्रेस को लेकर हुए विवाद पर उर्फी जावेद ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था- अगर मुझे पब्लिसिटी ही चाहिए होती तो एयरपोर्ट पर बिना कपड़ों के भी तो जा सकती थी। मैं जो कुछ भी हूं, अगर उसकी वजह से पब्लिसटी क्रिएट होती है तो अच्छा है। उर्फी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि लोग मेरे बारे में नहीं बल्कि मेरे द्वारा पहने गए कपड़ों पर बात कर रहे हैं। उर्फी जावेद ने कहा था कि पता नहीं क्यों लोग मेरे बारे में बात करने की जगह मेरे कपड़ों पर ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। मैंने गौर किया है कि मैं सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करूं, लोगों को तो बस कुछ न कुछ कहना है। मैं कुछ भी पहन लूं, घटिया कमेंट्स करने वाले तो करेंगे ही। 

कौन हैं उर्फी जावेद : 
उर्फी ने बताया था कि मैं लखनऊ की एक ऐसी फैमिली से बिलॉन्ग करती हूं, जहां मॉर्डन और आधुनिक ख्यालों के लिए आजादी नहीं है, लेकिन फिर भी हमारे यहां मेरे कपड़ों को लेकर कभी इश्यू नहीं हुआ। मैं वो कपड़े पहनती हूं जो मुझे पसंद हैं, अब लोग क्या कहेंगे मैं इसकी परवाह नहीं करती हूं। उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उर्फी अपनी ग्लैमरस फोटोज के साथ ही रील्स और वीडियो भी शेयर करती हैं। उर्फी जावेद ने करियर की शुरुआत 2016 में सीरियल 'बड़े भैय्या की दुल्हनिया' से की थी। 

ये भी पढ़ें -

न होता ये हादसा तो 'मोहरा' में अक्षय की हीरोइन होती ये एक्ट्रेस, हफ्तेभर शूटिंग भी कर ली थी लेकिन..

पार्टी में अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड से बचते दिखे सलमान खान, इन्होंने किया इग्रोर तो देखने लगे घूर के

ऐश्वर्या राय को इस खास मौके पर मिला पति से ऐसा सरप्राइज, खुद की आंखों पर यकीन नहीं कर पाई बच्चन बहू

बिखरे बाल और बिना मेकअप पोज मारती दिखी करीना कपूर तो मुंह में उंगली डाले नाना से मिलने पहुंचा जेह

जाने क्यों शाहरुख ने सुनाया पत्नी गौरी को बुर्का पहनने का फरमान, ससुरालवालों के सामने 5 साल हिंदू बने रहे SRK

पाकिस्तानी एंकर ने कहा- परिवार संग यहां आ जाओ शाहरुख, यूजर्स बोले- खुद का घर खैरात पर, दूसरों को दे रहे दावत

Karwa Chauth: पहले किन्नर बहू की सास को पति ने करवा से पिलाया पानी फिर बाहों में लेकर चूमा माथा

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज