
मुंबई. सारा खान मंगलवार को अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 6 अगस्त, 1989 को भोपाल में हुआ था। एक्ट्रेस भी किसी कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन से कम नहीं हैं। वे कभी बाथटब में नहाते हुए वीडियो के कारण विवादों में आ गई थीं तो कभी पाकिस्तान के किसी शो का हिस्सा बनने के कारण विवादों में रह चुकी हैं। सारा के जन्मदिन के मौके पर उनकी लाइफ से जुड़ी कंट्रोवर्सी के बारे में बता रहे हैं।
पाकिस्तानी शो का हिस्सा बनी थीं सारा
रिपोर्ट्स के मुताबिक सारा खान एक बार पाकिस्तान के किसी शो का हिस्सा बनी थीं। जिसके कारण शूटिंग के दौरान ही उन्हें अरेस्ट कर लिया गया था। हालांकि एक्ट्रेस ने खबरों का खंडन करते हुए कहा था कि वे पाकिस्तान में इसलिए रुकी थीं क्योंकि इंडिया के लिए वहां पर कोई फ्लाइट्स मौजूद नहीं थी।
बथटब में नहाते हुए वीडियो किया था शेयर
2018 में सारा खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इसमें एक्ट्रेस बाथटब में नहा रही थीं। उसी दौरान उनकी बहन ने गलती से उनका वीडियो बना लिया था और उसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। हालांकि सारा ने कुछ समय के अंदर ही उस वीडियो को डिलीट कर दिया था।
दोस्त ने किया था लीगल नोटिस जारी
सारा के एक करीबी दोस्त ने एक बार उनके खिलाफ लीगल नोटिस जारी किया था। दोस्त का आरोप था कि एक्ट्रेस ने बिना परमिशन के दोस्त का एक एपिसोड ऑनएयर कर दिया था।
लिप सर्जरी को लेकर हुई थीं ट्रोल
2019 में लिप सर्जरी के चलते सारा को सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा था। दरअसल, एक्ट्रेस ने जो लिप सर्जरी कराई थी वो गलत हो गई थी। जिस पर ट्रोल होने के चलते सारा ने सफाई देते हुए कहा था कि ये लिप सर्जरी नहीं लिप फिलर्स लगाए हैं।
'बिग बॉस' घर में की थी शादी
बता दें सारा बिग बॉस के सीजन 4 का हिस्सा रह चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने तथाकथित ब्वॉयफ्रेंड अली मर्चेंट से शादी की थी। हालांकि दोनों की ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई और शादी के दो महीने बाद ही तलाक हो गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के दौरान शादी करने पर उन्हें 50 लाख रुपए भी मिले थे।
दूरदर्शन और ईटीवी में कर चुकी हैं एंकरिंग
सारा खान एक्टिंग की दुनिया में आने पहले दूरदर्शन (मध्यप्रदेश) और ईटीवी के लिए एंकरिंग भी कर चुकी हैं। उन्होंने टीवी शो 'बिदाई' (2007) से एक्टिंग में कॅरियर की शुरुआत की थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।