Bigg Boss OTT: कंटेस्टेंट की गलती की वजह से किचन में फट गया कुकर, गैस पर चढ़ाकर उतारना भूले

Published : Aug 12, 2021, 08:18 PM IST
Bigg Boss OTT: कंटेस्टेंट की गलती की वजह से किचन में फट गया कुकर, गैस पर चढ़ाकर उतारना भूले

सार

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) इसी हफ्ते यानी 8 अगस्त से शुरू हुआ है। फिलहाल शो में 13 कंटेस्टेंट ने एंट्री ली है लेकिन घर के अंदर पहुंचते ही इनके बीच जमकर झगड़ा शुरू हो गया है। इसी बीच, घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट को उनकी जिम्मेदारियां बांट दी गई हैं। 

मुंबई। बिग बॉस ओटीटी इसी हफ्ते यानी 8 अगस्त से शुरू हुआ है। फिलहाल शो में 13 कंटेस्टेंट ने एंट्री ली है लेकिन घर के अंदर पहुंचते ही इनके बीच जमकर झगड़ा शुरू हो गया है। इसी बीच, घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट को उनकी जिम्मेदारियां बांट दी गई हैं। लेकिन काम बंटने के बाद भी अपनी मस्ती में मशगूल घरवालों के साथ कुछ ऐसा वाकया हो गया कि सभी कंटेस्टेंट के होश उड़ गए। 


दरअसल, सोशल मीडिया पर बिग बॉस के घर में किचन की एक फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में आप देख सकते हैं कि किचन में रखा कुकर सीटी मारते-मारते फट गया। हुआ यूं कि गैस पर प्रेशर कुकर चढ़ाने के बाद सभी कंटेस्टेंट अपनी-अपनी बातों में मशगूल हो गए। उन्हें इतना भी ध्यान नहीं रहा कि गैस पर कुकर रखा हुआ है। कुकर की सीटियां बजती रहीं, लेकिन फिर भी किसी ने ध्यान नहीं दिया और आखिर कार वह फट गया। 

प्रेशर कुकर की हालत देखकर सभी कंटेस्टेंट चौंक गए। हालांकि, गनीमत ये रही कि कुकर फटने से किसी को चोट नहीं आई है। बिग बॉस के किचन में ऐसे हाल देखकर सोशल मीडिया पर लोग रिएक्ट कर रहे हैं। एक शख्स ने कहा- ये तो इतिहास बन गया। वहीं एक और शख्स ने कहा- ऐसे भी लोग होते हैं दुनिया में। वहीं ज्यादातर लोगों का कहना है कि बिग बॉस के हर एक सीजन में लड़ाई-झगड़े किचन से ही शुरू होते हैं। बता दें कि शमिता शेट्टी और दिव्या अग्रवाल को किचन में काम करने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, अक्षरा सिंह और प्रतीक सहजपाल इस हफ्ते घर के कैप्टन बने हैं।

अक्षरा सिंह से बदतमीजी कर चुकीं मुस्कान : 
बता दें कि इससे पहले मुस्कान जट्टाना और अक्षरा सिंह के बीच जमकर झगड़ा हो चुका है। दरअसल, अक्षरा सिंह ने बताया था कि जब उन्होंने मुस्कान से पूछा कि गाबा (मिलिंद) कहां पर है तो उसने मुझसे बदतमीजी से बात की। इसके अलावा अक्षरा ने कहा कि मुस्कान ने न सिर्फ उनके साथ बुरा बर्ताव किया बल्कि उनकी भाषा भोजपुरी का भी मजाक उड़ाया। इतना कहते-कहते अक्षरा की आंखों से आंसू निकल पड़े थे।
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Mahhi Vij का नदीम नादज़ से अफेयर? Ex हसबैंड Jay Bhanushali का चौंकाने वाला रिएक्शन
Prashant Tamang Dies: कौन थे प्रशांत तमांग, पत्नी-बेटी के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए?