Bigg Boss: नेहा भसीन ने इस कंटेस्टेंट को पहले दिया धक्का, फिर जूता फेंक कर मारा, इस बात पर भड़की सिंगर

Published : Aug 31, 2021, 06:09 PM IST
Bigg Boss: नेहा भसीन ने इस कंटेस्टेंट को पहले दिया धक्का, फिर जूता फेंक कर मारा, इस बात पर भड़की सिंगर

सार

बिग बॉस (Bigg Boss) ओटीटी में आए दिन कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में बिग बॉस ने घर में मौजूद सभी लड़के-लड़कियों को एक मौका दिया कि वो अपना कनेक्शन तोड़ कर दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) के साथ नया कनेक्शन जोड़ सकते हैं। 

मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss) ओटीटी में आए दिन कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में बिग बॉस ने घर में मौजूद सभी लड़के-लड़कियों को एक मौका दिया कि वो अपना कनेक्शन तोड़ कर दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) के साथ नया कनेक्शन जोड़ सकते हैं। इस पर निशांत (Nishant) ने प्रतीक (Pratik Sehajpal) से कहा कि वो चाहे तो नेहा भसीन के साथ प्रैंक करें और कहे कि वो उससे कनेक्शन तोड़कर दिव्या के साथ नया कनेक्शन बनाना चाहता है। इस दौरान नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल में जमकर झगड़ा हुआ और नेहा ने जूता उठाकर प्रतीक को मारा। 

 

इस प्रैंक में निशांत और मुस्कान जट्टाना ने भी प्रतीक का साथ दिया और तीनों ने मिलकर नेहा भसीन को भरोसा दिलाया कि प्रतीक अब दिव्या के साथ नया कनेक्शन बनाना चाहता है। इस पर नेहा ने प्रतीक से बात की और उनके साथ कनेक्शन तोड़कर दिव्या से नया कनेक्शन जोड़ने की वजह पूछी। इस पर प्रतीक ने कहा कि वो गेम में खुद को आगे ले जाने के लिए वो ऐसा कर सकते हैं। 

इसके बाद नेहा भसीन ने प्रतीक से कहा- अगर तुझे कनेक्शन तोड़ना है तो तोड़ दे। इसके बाद नेहा गुस्सा होकर घर के एक कोने में जाकर बैठ जाती हैं। नेहा को गुस्से में देख प्रतीक उन्हें मनाने के लिए जाते हैं। इस पर नेहा कहती हैं- मर्द बनना, जो बोलना है बोल ना सीधी-सीधी बात। डर क्यों रहा है। नेहा का गुस्सा देख प्रतीक कहते हैं कि वो तो सिर्फ प्रैंक कर रहे थे। ये सुनकर नेहा प्रतीक को पहले धक्का देती हैं और फिर उन पर जूता फेंक कर मारती हैं। 

इस बार बिग बॉस में दिखेंगे ये बदलाव : 
बिग बॉस ओटीटी को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब खबर सामने आ रही है कि मेकर्स इस बार शो में बड़ा उलटफेर करने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार घर में गूंजने वाली बिग बॉस की आवाज बदल जाएगी। इसके साथ ही बिग बॉस का नया सीजन ट्विस्ट और ढेर सारे जंगल में संकट से भरा होने वाला है क्योंकि घर के अंदर आने से पहले कंटेस्टेंट्स को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। शो के एक प्रोमो में सलमान जंगल में घूमते हुए दिखाई देते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार रेखा भी बिग बॉस में नजर आ सकती हैं। 


 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज