
एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में खबर आई थी सलमान खान (Salman Khan) का विवादित शो बिग बॉस 16 Bigg Boss 16) जल्द ही शुरू होने वाला है। ये शो अक्टूबर में ऑनएयर हो सकता है। लेकिन बिग बॉस का नया सीजन शुरू होने से पहले बिग बॉस ओटीटी ( Bigg Boss OTT) का नया सीजन शुरू होगा। इससे पहले सीजन को करन जौहर ने होस्ट किया था लेकिन शायद वे दूसरे सीजन को होस्ट नहीं करेंगे। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो नए सीजन यानी सीजन 2 को टीवी के हॉट और मोस्ट पॉपुलर कपल करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) होस्ट करेंगे। हालांकि, अभी मेकर्स की तरफ में इस बात को लेकर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है।
पहले सीजन ने मचाया था धमाल
बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन ने खूब धमाल मचाया था और इसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। पहले सीजन के खत्म होने के बाद से फैन्स इसके नए सीजन का इंतजार कर रहे है। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो उनका ये इंतजार जल्दी ही खत्म होने वाला है। खबर है कि बिग बॉस ओटीटी 2 का नया सीजन कुछ महीनों में शुरू होने वाला है। बता दें कि पहला सीजन 8 हफ्ते चला था और काफी दिलचस्प रहा था। पहले सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल बनी थी। इनके साथ शो में राकेश बापट, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी, उर्फी जावेद, अक्षरा सिंह सहित अन्य प्रतिभागी थे। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार के सीजन के लिए शोएब इब्राहिम, निया शर्मा, बशीर अली, अनुष्का सेन को गौहर खान के पति जैद दरबार को अप्रोच किया जा रहा है। अभी तक कोई फाइनल लिस्ट सामने नहीं आई है।
बात बिग बॉस 16 की
सलमान खान का सबसे विवादित शो बिग बॉस 16 को लेकर भी खबरें सामने आ ही है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये शो अक्टूबर में शुरू हो सकता है। इस शो इस बार भी ससमान ही होस्ट करेंगे। आपको बता दें कि आखिर बिग बॉस 16 और बिग बॉस ओटीटी 2 में क्या अंतर है। दरअसल, बिग बॉस 16 जिसे सलमान होस्ट करेंगे वो टीवी पर प्रसारित होता है और इसका समय सोमवार से शुक्रवार रात 10.30 बजे से होता है। वहीं, बिग बॉस ओटीटी को 24 घंटे वूट ऐप पर देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें
बेटी की 1 बात ने हिलाकर रख दिया था जया को, इस कारण अमिताभ बच्चन से शादी करने के बाद छोड़ी थी एक्टिंग
क्या इन 2 फिल्मों के आगे टिक पाएगी अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज, जानें फर्स्ट डे कलेक्शन का गणित
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।