Bigg Boss OTT: प्रतीक सहजपाल के तंज से गरम हुआ रिद्धिमा पंडित का पारा, आपा खो वापस में भिड़े दोनों

Published : Aug 18, 2021, 07:50 AM IST
Bigg Boss OTT: प्रतीक सहजपाल के तंज से गरम हुआ रिद्धिमा पंडित का पारा, आपा खो वापस में भिड़े दोनों

सार

बिग बॉस ओटीटी को शुरू हुए अभी 8-9 ही दिन हुए। हाल ही में एक वीडियो सामने आया जिसमें प्रतीत सहजपाल और रिद्धिमा पंडित एक-दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं।

मुंबई. सबसे विवादित शो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) को शुरू हुए अभी 8-9 ही दिन हुए। इसी बीच एक कंटेस्टेंट उर्फी जावेद को घर से बेघर भी कर दिया गया। शो में रोज कंटेस्टेंट्स आपस में झगड़ा और गाली-गलौच करने से बाज नहीं आ रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया जिसमें प्रतीत सहजपाल (Pratik Sehajpal) और रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) एक-दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं। दरअसल, पंचायत टास्ट के दौरान नए बॉस मैन राकेश बापट और बॉस लेडी शमिता शेट्टी के सामने अपनी बात रखते हुए रिद्धिमा को कामजोर कह दिया। फिर क्या था अपने लिए ऐसी बात सुनकर रिद्धिमा का पारा गरम हो गया और वे भड़क गई। बता दें कि शो को इस बार करन जौहर होस्ट कर रहे हैं। 


रिद्धिमा पंडित इतनी ज्यादा भड़क गई कि उन्होंने प्रतीक द्वारा लगाए आरोपों का मुंह तोड़ जवाब दिया। उन्होंने गुस्से में कहा- गंदा आदमी, गंडा है ये। फिर प्रतीक ने कहा- तुम इस शो में आने के लायक नहीं हो। बहार जाओ। जब दोनों के बीच चीजें कंट्रोल से बाहर होती दिखी तो बीच बचाव करने राकेश और शमिता को आना पड़ा। फिर रिद्धिमा चुप नहीं रही और बाद फूट-फूटकर रोने लगी।


उर्फी जावेद ने लगाए दिव्या अग्रवाल पर आरोप
बिग बॉस ओटीटी के घर से बाहर हुई पहली कंटेस्टेंट उर्फी जावेद घर से बेघर होने के बाद भी शांत नहीं बैठी है। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कई कंटेस्टेंट्स पर भड़ास निकाली। उन्होंने दिव्या अग्रवाल को आड़े हाथों लेते हुए- मैंने देखा कितनी बुराई करती है मेरी वो। इतना मुंह बनाती थी मुझे देखकर और सामने बेबी, बाबू, बच्चा पता नहीं क्या-क्या बोलती थी। बहुत दोगली और गंदी है वो। उर्फी ने जीशान खान के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा- मैं जीशान की एक्स-गर्लफ्रेंड की दोस्त थी, उसी के जरिए मैं उसकी दोस्त बनी। जब उनका ब्रेकअप हुआ तो मैंने जीशान का साइड लिया था। मैंने उस समय जो फैसला लिया वो सरासर गलत था। 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज