11साल छोटे इस शख्स से की गौहर खान ने सगाई, दिसंबर में करेंगी निकाह, 3 दिन चलेंगे वेडिंग फंक्शन

बिग बॉस 7 की विनर रह चुकीं गौहर खान (gauhar khan) पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। वैसे तो वो सोशल मीडिया पर सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से राय रखने के चलते छाई रहती हैं, लेकिन इन दिनों वो 11 साल छोटे शख्स को डेट करने को लेकर सुर्खियों में हैं। अब दोनों की सगाई की खबर सामने आई है। गौहर और संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार (zaid darbar) ने सगाई कर ली है। इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए दी। दोनों ने जैद के साथ फोटो शेयर कर फैन्स को बताया है कि उनकी सगाई हो गई है। बता दें कि गौहर और जैद दरबार 25 दिसंबर को निकाह करने जा रहे हैं।

मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 7 (bigg boss 7) की विनर रह चुकीं गौहर खान (gauhar khan) पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। वैसे तो वो सोशल मीडिया पर सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से राय रखने के चलते छाई रहती हैं, लेकिन इन दिनों वो 11 साल छोटे शख्स को डेट करने को लेकर सुर्खियों में हैं। अब दोनों की सगाई की खबर सामने आई है। गौहर और संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार (zaid darbar) ने सगाई कर ली है। इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए दी। दोनों ने जैद के साथ फोटो शेयर कर फैन्स को बताया है कि उनकी सगाई हो गई है। बता दें कि गौहर और जैद दरबार 25 दिसंबर को निकाह करने जा रहे हैं।


रिपोर्ट के मुताबिक 25 दिसंबर को निकाह है और सभी फंक्शन्स मुंबई के एक होटल में आयोजित किए जाएंगे। निकाह की रस्में 3 दिनों तक चलेंगी। हाल ही बिग बॉस 14 के घर से वापस आने के बाद गौहर, जैद दरबार के साथ गोवा छुट्टियां मनाने भी गई थीं। कहा जा रहा है कि दोनों गोवा प्री-वेडिंग शूट के लिए गए थे।


ईटाइम्स के साथ बातचीत में जैद के पिता इस्माइल दरबार ने कहा था- गौहर हमारे साथ तकरीबन 4 घंटों तक रहीं और हमने साथ में बिरयानी खाई। मेरे बेटे जैद ने बताया कि वह और गौहर एक दूसरे को लेकर काफी सीरियस हैं। मुझे इस रिश्ते से कोई आपत्ति भी नहीं है। हां, एक पिता होने के नाते मैंने जैद से यह जरूर कहा कि वह तुमसे 11 साल बड़ी हैं। इसलिए शादी करने से पहले सोच लो कि यह वाकई सच्चा प्यार है? जैद और गौहर की शादी को लेकर जैद की मां आयशा ने कहा था- अभी तक हमने शादी को लेकर कोई बात नहीं की है। लेकिन हां, अगर जैद और गौहर कल या फिर 6 महीने के बाद की शादी की तारीख तय करते हैं तो हम इसके लिए तैयार हैं।


बता दें कि जैद से पहले गौहर खान का नाम टीवी एक्टर कुशाल टंडन (kushal tandon) के साथ जुड़ा था। दोनों के बीच प्यार की शुरुआत बिग बॉस 7 से हुई थी। उन्होंने साथ में एक म्यूजिक वीडियो भी किया था, लेकिन कुछ समय बाद ही उनका रिश्ता टूट गया था। हालांकि, उनके बीच ब्रेकअप अच्छे नोट पर नहीं हुआ था। दोनों के बीच खूब विवाद भी हुआ था। लेकिन, अब दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं और पुरानी बातों को भुला चुके हैं। गौहर के वर्कफ्रंट की बात जाए तो वो 2018 में आई फिल्म बेगम जान (begum jaan) में नजर आई थीं।

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts