
मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में रोजाना हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। गुरुवार के एपिसोड में अभिजित बिचकुले ने देवोलीना से टास्क के बदले किस मांगा, जिसके बाद घर में बवाल मच गया। 'साथ निभाना साथिया' फेम ने बिचकुले को लाइन क्रॉस करने से मना किया। जिस पर उन्होंने कहा कि वो मजाक कर रहे थे। तेजस्वी प्रकाश को ये बात नहीं पसंद आई और उन्होंने कहा कि आप ऐसा नहीं बोल सकते हैं। आप माफी मांगिए।
इस दौरान घर दो भागों में बंटा दिखा। कुछ लोग देवोलीना के पक्ष में आ गये वहीं कुछ घरवाले जिसमें निशांत, शमिता शेट्टी और रश्मि देसाई दूसरे पक्ष में। रश्मि ने कहा कि कोई ऊंगली देगा तो वो बाजू तक तो पहुंचेगा ही। उसने (बिचकुले) ने लाइन क्रॉस किया है तो इसके पीछे जिम्मेदार देवो है। जिसके बाद देवोलीना रश्मि से उलझ गईं। दोनों के बीच भयानक झगड़े हुए। 3 साल की दोस्ती यहां पूरी तरह बिखर गई।रश्मि घरवालों को कहते नजर आईं कि वो दोस्त नहीं हैं। अब उससे कभी बात नहीं करेगी।
देवोलीना को भेजा गया जेल
वहीं, जेल भेजने वाले टास्क में सबने देवोलीना का नाम लिया। उन्हें जेल जाने की सजा दी गई। इस दौरान वो रोती हुई नजर आईं। 'टिकट टू फिनाले' कार्य को बिग बॉस ने रद्द कर दिया। बिग बॉस ने घरवालों को कहा कि जिस तरह से आपलोग गेम खेल रहे हैं वो हम दर्शकों को नहीं दिखा सकते हैं। यहां गार्ड ही चोरी कर रहे हैं, जबकि उन्हें चीजों की रक्षा करनी हैं। टास्क रद्द होने पर भी घरवाले आपस में उलझते नजर आएं।
उमर तेजस्वी के बीच हुई फाइट
16 दिसंबर के एपिसोड में उमर और तेजस्वी के बीच भी फाइट हुई। ब्रेकफॉस्ट में तेजस्वी ने जब चावल बनाया तो उमर ने उसपर आपत्ति जताई। जिस पर एक्ट्रेस ने कहा कि अंडा दो मैं बना दूं। लेकिन उमर रियाज बार-बार तेजस्वी को बोलते रहे कि नाश्ते में चावल कौन खाता है। वहीं राखी सावंत इस शोरगुल से परेशान हो गई और वो चिल्लाने लगी। बता दें कि बिग बॉस के फिनाले में बेहद कम वक्त बचा हुआ हैं ऐसे में घर में और भी हंगामा होने के आसार हैं।
और पढ़ें:
KBC 13:AMITABH BACHCHAN हर दिन जया बच्चन से बोलते हैं झूठ, NEENA GUPTA के सामने बिग बी ने कबूला सच
Alia Bhatt ने फिल्म प्रमोशन के लिए तोड़ा होम क्वारंटाइन का नियम, BMC कर रही कार्रवाई की तैयारी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।