Bigg Boss के Ex-कंटेस्टेंट ने खोल दिया शो का काला चिट्ठा, बोले- मुझे कहा था 2 करोड़ रु. मिलेंगे, बस ये करना है

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में दो दशक पूरे कर चुके अमित साध बिग बॉस के पहले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आए थे। उन्होंने शो के दौरान हुए अपने कड़वे अनुभव साझा किए हैं।

एंटरटेनमेंट. फिल्म, टीवी और अब OTT पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा रहे अभिनेता अमित साध (Amit Sadh) ने इंडस्ट्री में दो दशक पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया। बातचीत में 38 साल के अमित ने उस समय का जिक्र भी किया, जब वे 'बिग बॉस' (Bigg Boss) के सीजन 1 में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आए थे। 86 दिन तक चले इस सीजन में अमित 79 दिन तक रहे थे। लेकिन इस दौरान उन्हें कई कड़वे अनुभव हुए थे।

पहले नहीं जानते थे कैसा है शो

Latest Videos

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में अमित ने कहा कि जब उन्होंने इस शो में हिस्सा लेने का फैसला लिया, तब उन्हें इसके बारे में कुछ भी अंदाज़ा नहीं था। वे कहते हैं, "मुझे लगा कि यह शो फिजिकल स्ट्रेंथ के बारे में होगा, जहां मैं चीजें तोडूंगा और पुश-अप्स लगाऊंगा। लेकिन एक या दो सप्ताह बाद मैं यह देख कर बोर होने लगा कि लोग वहां सिर्फ गॉसिप कर रहे थे।"

2 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया था

अमित ने इस दौरान यह भी बताया कि 'बिग बॉस' के घर में हिंसा कैसे करवाई जाती है? वे बताते हैं, "मुझे कहा गया था कि अगर मैं किसी की पिटाई करूं तो मुझे 2 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। मैंने सोचा कि जिस शो में मुझे इतना भुगतान भी नहीं किया जा रहा, ऐसे शो को करने का क्या फायदा। 31 दिसंबर 2006 को मैं करजत स्थित उनके आइलैंड पर खड़ा था और कूदकर भागने को तैयार हो गया था। मैं चाहता था कि मेकर्स मुझे एलिमिनेट कर दें।"

बाहर आने के बाद कभी नहीं देखा शो 

अमित साध ने इस दौरान यह भी कहा कि उन्हें अपनी 'बिग बॉस' जर्नी के बारे में ज्यादा कुछ याद नहीं है। लेकिन उन्होंने 'बिग बॉस' से बाहर आने के बाद यह शो फिर कभी नहीं देखा। वे कहते हैं, "जब मैं बाहर आया तो मैंने अपने आपसे कहा कि मैं इस शो को अपनी जिंदगी से डिलीट कर दूंगा और मैंने वही किया।"

2002 में किया था एक्टिंग डेब्यू

अमित ने अपने करियर की शुरुआत 2002 में टीवी सीरियल 'क्यों होता है प्यार' से की थी। कई फिक्शन शोज और 'नच बलिए', 'फियर फैक्टर इंडिया' जैसे रियलिटी शोज के बाद वे फिल्मों में आए। उन्होंने 'काई पो छे', 'गुड्डू रंगीला', 'सरकार 3' और 'सुल्तान' जैसी फिल्मों के अलावा 'ब्रीद' और 'ब्रीद : इनटू द शैडो' जैसी वेब सीरीज में भी काम किया है।

और पढ़ें...

Samrat Prithviraj Day 2 Collection: KGF Chapter 2 के आसपास भी नहीं अक्षय कुमार की फिल्म, जानिए कितनी रही कमाई?

कोई 1 तो किसी ने चार्ज किए 4 करोड़....जानें 'Ashram Chapter 3' में किस किरदार ने ली कितनी फीस

Sidhu Moose Wala की हत्या पर सारा अली खान का ऐसा रिएक्शन देख भड़के लोग, बोले- बेवकूफ को पता भी है वह कौन था?

KK की मौत के बाद विवादित बयान देना पड़ा सिंगर को भारी, लोगों ने ऐसा सबक सिखाया कि अब माफ़ी मांगते फिर रहे

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।