TRP में टीवी शोज की बैंड बजाने आ रहे ये 7 रियलिटी शोज, बदल जाएगा पूरा गणित, दिलचस्प होगा मुकाबला

Published : Jun 03, 2022, 03:11 PM ISTUpdated : Jun 03, 2022, 06:24 PM IST
TRP में टीवी शोज की बैंड बजाने आ रहे ये 7 रियलिटी शोज, बदल जाएगा पूरा गणित, दिलचस्प होगा मुकाबला

सार

आपको बता दें कि वाले दिनों में टीवी पर कुछ रियलिटी शोज शुरू हो रहे है, जिनका दर्शक बेताबी से इंतजार कर रहे है। माना जा रहा है कि इस शोज की वजह से टीआरपी लिस्ट में उलटफेर हो सकता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आने वाले समय से टीवी की दुनिया में धमाल होने वाला है और टीआरपी के मामले में टीवी सीरियलों की बैंड बजने वाली है। इसकी सबसे बड़ी वजह है 7 रियलिटी शो, जो जल्दी ही शुरू होने वाले है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि इन रियलिटी शोज की वजह टीवी सीरियल्स जो फिलहाल टीआरपी लिस्ट में अपनी धाक जमाए बैठे है, उनको धक्का लग सकता है। बता दें कि जो 7 रियलिटी शो शुरू होने वाले है, उस लिस्ट में सबसे ऊपर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के शो खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) का नाम है। शो की शूटिंग के लिए कंटेस्टेंट्स केपटाउन रवाना हो चुके है। ये शो अगस्त में ऑनएयर होगा। इस शो के हर सीजन का दर्शक बेताबी से इंतजार करते है। इस बार शो में टीवी के कई फेवरेट कलाकार हिस्सा ले रहे है। 


सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 16
बिग बॉस शो चाहे कितना भी विवादित क्यों न दर्शक फिर भी इस देखना पसंद करते है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान का ये शो इसी साल अक्टूबर में ऑनएयर होगा। शो के लिए सेलेब्स को अप्रोच किया जा रहा है। वहीं, इस शो से पहले बिग बॉस ओटीटी 2 को रिलीज किया जाएगा। खबर है कि इस बार शो को करन जौहर नहीं बल्कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश होस्ट करेंगे। इस शो के लिए भी सेलेब्स को अप्रोच किया जा रहा है। शो को लेकर अटकले लगाई जा रही है कि ये जल्दी ही शुरू होगा। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक कोई अनाउंसमेंट नहीं की है। 


इंडियन आइडल भी नए सीजन के साथ
टीवी का मोस्ट पॉपुलर सिंगिंग शो इंडियन आइडल भी सीजन 13 के साथ आ रहा है। ये एक ऐसा शो है जो हर उम्र के लोग पसंद करते है। इस शो के ऑडिसन जल्द शुरू होंगे। हालांकि, शो कब से ऑनएयर होगा इसकी तारीख अभी आउट नहीं हुई है। वहीं, डीआईडी सुपर मॉम्स 3 भी टीवी पर धमाका करने आ रहा है। सामने आ रही खबरों की मानें तो शो को जय भानुशाली होस्ट करेंगे। इस वक्त शो के ऑडिशन लिए जा रहे है, लेकिन इसके ऑनएयर होने की कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। 


- स्वयंवर मीका दी वोट्टी.. इस शो का इंतजार लंबे समय से फैन्स कर रहे है। ये शो इसी महीने की 19 तारीख से ऑनएयर होगा। बता दें कि इसमें सिंगर मीका सिंह अपने लिए लड़की पसंद करेंगे। हालांकि, वे पहले भी कह चुके है कि वे शादी शो में नहीं बल्कि शो खत्म होने के बाद परिवारवारों के बीच धूमधाम से करेंगे।

 

ये भी पढ़ें
पानी में लगाई शहनाज गिल ने आग, पूल में ऐसे पोज देकर बढ़ाई हलचल, कईयों के छूटे पसीने, 6 PHOTOS

8 Bold Photos में देखें कातिलानी अदाओं वाली ऋतिक रोशन की इस बहन को, करने जा रही बॉलीवुड में डेब्यू

जब 47 साल बड़े अमिताभ बच्चन संग लिपलॉक कर 18 की जिया खान ने मचाई थी खलबली, इस कारण खत्म की थी जिंदगी

निराश करते हैं अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज के एडवांस बुकिंग के आंकडे, कमाई को लेकर उठ रहे सवाल

बेटी की 1 बात ने हिलाकर रख दिया था जया को, इस कारण अमिताभ बच्चन से शादी करने के बाद छोड़ी थी एक्टिंग

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की