पिता अमिताभ पर जोक सुनकर भड़के अभिषेक बच्चन, कॉमेडी शो बीच में ही छोड़कर चले गए

अभिषेक बच्चन अपने पिता अमिताभ बच्चन को लेकर बेहद सेंसेटिव रहते हैं। वे कभी भी उनके बारे में कोई गलत शब्द बर्दाश्त नहीं करते हैं। शायद यही वजह है कि जब कॉमेडी शो पर उनका मजाक उड़ाया गया तो वे नाराज हो गए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) हाल ही में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) के कॉमेडी शो 'केस तो बनता'(Case Toh Banta Hai)  है में बतौर गेस्ट पहुंचे थे।  लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें गुस्सा आ गया और वे यह शो बीच में ही छोड़कर चले गए। कम से कम शो से वायरल हो रहे वीडियो को देखकर तो लगता है।  वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिषेक बच्चन अदालत के कटघरे में बैठे हैं और पारितोष त्रिपाठी उनके बारे में कुछ बात कर रहे हैं, जिसे सुनकर वे एकदम नाराज हो जाते हैं।

आखिर किस बात ने किया अभिषेक को नाराज

Latest Videos

दरअसल, शो के दौरान पारितोष त्रिपाठी अभिषेक बच्चन के पिता अमिताभ बच्चन के बारे में कोई जोक कर रहे थे, जो उन्हें पसंद नहीं आया। अभिषेक पारितोष को बीच में ही टोकते हैं और मेकर्स को शूटिंग रोकने को कहते हुए खुद शो छोड़कर जाने की बात कहते हैं। यह देखकर रितेश देशमुख और कुशा कपिला शॉक्ड रह जाते हैं।

यह कुछ ज्यादा हो गया : अभिषेक

अभिषेक शूट के दौरान कहते हैं, "यह कुछ ज्यादा हो गया।  मैं अपना गेम खेल रहा हूं। मैं समझता हूं। लेकिन पैरेंट्स को इन सब में नहीं घसीटना चाहिए। मुझ तक जोक रख लेना, पिता जी को लेकर मैं थोड़ा सेंसेटिव हो जाता हूं। वो मेरे पिता हैं, मुझे अच्छा नहीं लगता।"

समझाने का नहीं हुआ अभिषेक पर असर

इस दौरान पारितोष ने अभिषेक को शांत करने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने उनकी एक ना सुनी। वे बोले, "थोड़ी इज्ज़त देनी चाहिए। कॉमेडी के दायरे में इतना भी नहीं करना चाहिए। हम लोग आजकल बह जाते हैं।" शो के मेकर्स और टीम ने मामले को शांत करने की कोशिश की। लेकिन अभिषेक बच्चन ने बीच में शो छोड़कर सबको हैरान कर दिया।

अमेजन मिनी टीवी का शो है 'केस तो बनता है'

'केस तो अमेजन मिनी टीवी का कॉमेडी शो है, जिसमें रितेश देशमुख डिफेन्स लॉयर और वरुण शर्मा पब्लिक प्रोसिक्यूटर की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। जबकि कुशा कपिल इस शो में जज के तौर पर नजर आ रही हैं। शो के दौरान किसी पॉपुलर सेलेब्रिटी को कटघरे में खड़ा कर उसकी टांग खिंचाई की जाती है। शो में पारितोष त्रिपाठी, गोपाल दत्त,डॉ.  संकेत भोसले और सुगंधा मिश्रा की भी अहम भूमिका है।

अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म

बात अभिषेक की करें तो पिछली बार उन्हें फिल्म 'दसवीं' में देखा गया था, जो 7 अप्रैल 2022 को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला था। अभिषेक की अपकमिंग फिल्म 'SSS7' है,जो 2019 में आई तमिल फिल्म 'Oththa Seruppu Size 7' की हिंदी रीमेक है। फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल सामने नहीं आई है।

और पढ़ें...

उदित नारायण को हार्ट अटैक! खबर वायरल होते ही खुद 66 साल के सिंगर ने दिया ऐसा रिएक्शन

Bigg Boss 16: सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपी साजिद खान की एंट्री पर भड़की 24 साल की एक्ट्रेस, लगाई मेकर्स की क्लास

Taarak Mehta की बबिता जी का सालों पुराना दर्द, बताया बचपन में कैसे अंकल, कजिन, टीचर सबने किया यौन शोषण?

नई फोटो में कुछ कमजोर नजर आए 71 साल के रजनीकांत, चिंता में पड़े फैन्स बोले- उन्हें ऐसा देखकर दुख होता है

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM