Alia Bhatt जैसी दिखने का फायदा, इस सोशल मीडिया यूजर को मिल गया TV शो में लीड रोल

Published : Jul 14, 2022, 06:54 PM IST
Alia Bhatt जैसी दिखने का फायदा, इस सोशल मीडिया यूजर को मिल गया TV शो में लीड रोल

सार

सेलेस्टी बैरागी आलिया भट्ट की तरह दिखने की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। उन्होंने कुछ समय पहले 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से आलिया भट्ट का लुक कॉपी करते हुए पोज दिए थे, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। 

एंटरटेनमेंट डेस्क.  एक्टिंग की दुनिया में काम पाने के लिए हीरोइन होना जरूरी नहीं, हीरोइन जैसा दिखना भी काफी होता है। कम से कम सोशल मीडिया सेंसेशन और मॉडल सेलेस्टी बैरागी (Celesti Bairagey) के मामले तो यही फिट बैठता है। जी हां, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जैसी दिखने वाली सेलेस्टी को उनके करियर का पहला टीवी शो मिल गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सेलेस्टी को अपकमिंग टीवी ड्रामा 'रज्जो रॉकेट' में लीड रोल करते देखा जाएगा।

सेलेस्टी ने बताया कैसे मिला करियर का पहला रोल?

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक़, सेलेस्टी ने कहा, "मुझे स्कूल में हमेशा से ही ड्रामा और स्किट्स में एक्टिंग करने का शौक रहा है। मैं एक्ट्रेस बनना चाहती थी। मैं आलिया की बहुत बड़ी फैन हूं और उनकी फ़िल्में देखना पसंद करती हूं। सोशल मीडिया पर नई-नई रियल और स्टोरीज शेयर करती रहती हूं। कुछ महीने पहले मैंने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के एक सीन को रीक्रिएट किया, जो प्रोड्यूसर्स ने भी देखा। उन्हें यह पसंद आया और उन्होंने मुझे ऑडिशन के लिए बुला लिया। कुछ मॉक शूट के बाद मुझे यह रोल मिल गया।"

कुल्लू में माइनस डिग्री में की शो की शूटिग

सेलेस्टी ने इस दौरान शो की शूटिंग का अनुभव भी साझा किया। उनके मुताबिक़, उन्होंने इस शो की शूटिंग कुल्लू में माइनस डिग्री में की है और कई कठिन स्टंट भी दिए हैं। शो में सेलेस्टी एक एथलीट की भूमिका है और वे इस रोल को काफी चैलेंजिंग रोल मानती हैं। वे कहती हैं, "मैं बेहद खुश हूं कि मुझे पहला रोल ऐसा मिला, जिस पर मैं गर्व महसूस कर सकती हूं। आलिया भट्ट का 'हाईवे' वाला रोल मेरा पसंदीदा है और मुझे उम्मीद है कि भविष्य में मुझे वैसा रोल करने का अवसर और किसी दिन उनसे मिलने का मौका मिलेगा।"

इंग्लिश लिटरेचर की डिग्री कंप्लीट कर रहीं सेलेस्टी

मूल रूप से असम की रहने वाली सेलेस्टी फिलहाल इंग्लिश लिटरेचर की डिग्री कम्प्लीट कर रही हैं। उन्हें आलिया भट्ट की हमशक्ल के रूप में जाना जाता है और वे सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं।

और पढ़ें...

जब थ्री स्टार होटल के बाहर मॉडल संग इस हाल में मिली थीं 25 साल की नीतू चंद्रा, मच गया था बवाल

SHOCKING: पंखे से खुद नहीं लटके थे सुशांत सिंह राजपूत! बहन प्रियंका सिंह ने दिए सबूत

'मुझे डर था कि सुशांत मर सकता था', जानिए NCB को दिए बयान में रिया चक्रवर्ती ने क्या-क्या कहा था?

सुशांत सिंह राजपूत केस: NCB ने रिया चक्रवर्ती पर लगाए संगीन आरोप, हो सकती है 10 साल से ज्यादा की जेल

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'कुमकुम भाग्य' एक्टर जीशान खान का मुंबई में हुआ भयंकर एक्सीडेंट, जानें कैसी है एक्टर की हालत?
Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे