कार्तिक आर्यन के बाद अब साउथ फिल्मों के इस एक्टर को डेट करना चाहती हैं सारा अली खान, खुद किया खुलासा

Published : Jul 12, 2022, 04:00 PM ISTUpdated : Jul 12, 2022, 04:08 PM IST
कार्तिक आर्यन के बाद अब साउथ फिल्मों के इस एक्टर को डेट करना चाहती हैं सारा अली खान, खुद किया खुलासा

सार

करन जौहर के चैट शो 'कॉफ़ी विद करन 7' के अगले एपिसोड की मेहमान सारा अली खान और जान्हवी कपूर होंगी। इस एपिसोड का प्रोमो करन जौहर ने रिलीज किया है, जिसमें सारा अपने नए क्रश के बारे में बताती नज़र आ रही हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की गर्लफ्रेंड रहीं सारा अली खान (Sara Ali Khan) की मानें तो अब वे साउथ इंडिया के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda)  को डेट करना चाहती हैं। सारा ने खुद यह खुलासा हाल ही में तब किया, जब वे 'कॉफ़ी विद करन 7' (Koffee With Karan 7) की शूटिंग कर रही थीं। दरअसल, रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt)  के बाद करन जौहर (Karan Johar) के चैट शो की अगली मेहमान सारा अली खान  और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) बनने जा रही हैं। 

करन जौहर ने शेयर किया प्रोमो 

सारा अली खान और जान्हवी कपूर स्पेशल इस एपिसोड का प्रोमो करन जौहर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "मेरी दो पसंदीदा लड़कियां अपने सबसे अच्छे अनफिल्टर्ड पर।"

वीडियो में करन, सारा और जान्हवी को मस्ती के मूड में देखा जा सकता है। बातचीत के दौरान जब करन सारा से एक ऐसे लड़के का नाम लेने के लिए कहते हैं, जिसे वे डेट करना चाहती हैं तो उनका जवाब होता है,"विजय देवरकोंडा।" इस पर करन जान्हवी से कहते हैं, "मैंने तुम्हे विजय देवरकोंडा के साथ देखा है।" यह सुनकर सारा हैरान रह जाती हैं और जान्हवी से पूछती हैं, "क्या तुम विजय देवरकोंडा को पसंद करती हो?" इस पर जान्हवी कहती है, "यह क्या है?"और सभी की हंसी छूट जाती है। जब करन सारा से पूछते हैं कि क्या वजह है कि उनका एक्स आपका एक्स है? जवाब में सारा कहती हैं, "क्योंकि वह सभी का एक्स है।" सारा अली खान और जान्हवी कपूर स्पेशल यह एपिसोड 14 जुलाई को वेबकास्ट किया जाएगा।

कार्तिक आर्यन से रहा सारा का अफेयर

बात सारा के पिछले अफेयर की करें तो फिल्म 'लव आज कल' के सेट पर वे कार्तिक आर्यन को डेट करने लगी थीं। हालांकि, कभी उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की। बताया जाता है कि फिल्म फ्लॉप होने के बाद सारा और कार्तिक का ब्रेकअप हो गया था। दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी उनकी नजदीकियों की चर्चा रही है।

सारा-जान्हवी की अपकमिंग फ़िल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार अक्षय कुमार और धनुष स्टारर 'अतरंगी रे' में नज़र आईं सारा अली खान लक्ष्मण उतेकर की अनटाइटल्ड फिल्म में काम कर रही हैं। इसके अलावा उन्हें 'गैसलाइट' में भी देखा जाएगा। वहीं, जान्हवी कपूर पिछली बार फिल्म 'रूही' में नज़र आई थीं और उनकी आने वाली फिल्मों में 'गुडलक जैरी', 'मिली', 'मिस्टर एंड मिसेज माही' और 'बवाल' शामिल हैं।

और पढ़ें...

Rocketry The Nambi Effect : सिनेमाहॉल ने बीच शो में रोकी आर. माधवन की फिल्म, भड़के दर्शकों ने खो दिया आपा

वैकेशन पर दीपिका पादुकोण संग रोमांटिक हुए रणवीर सिंह, लोगों ने देख लिया कुछ ऐसा कि हो गई किरकिरी

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की नई चेतावनी- हम माफ़ नहीं करेंगे, एक्टर का 24 साल पुराना गुनाह बना मुद्दा

बॉलीवुड का वह स्टार, जिसकी जकड़ में आकर रो पड़ा था 200 किलो का पहलवान, मांगने लगा था रहम की भीख

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The 50 में चैंपियन्स की फौज! 8 ऐसे कंटेस्टेंट जो पहले भी जीत चुके शो, एक का रिकॉर्ड करेगा हैरान
अनुपमा की 'राही' का होनेवाला दूल्हा कौन, कैसे एक 'कॉल' से शुरू हुई लव स्टोरी