Besharam Rang पर चारू असोपा ने दिखाएं कातिलाना मूव्स, कपड़े देख भड़के लोग बोले- सस्ती दीपिका

पति राजीव सेन से अलग होने की खबरों के बीच चारू असोपा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह दीपिका पादुकोण के गाने बेशरम रंग पर डांस करती नजर आ रही है। उनका डांस और कपड़े देखकर लोग उन्हें लताड़ लगा रहे हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) फिल्म पठान (Pathaan) का गाना बेशरम रंग (Besharam Rang) जब से रिलीज हुआ है, तभी से इस पर विवाद हो रहा है। गाने में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) द्वारा पहनी गई भगवा रंग की बिकिनी पर हिंदू संगठन देशभर में विरोध कर रहे हैं। इसी बीच सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा (Charu Asopa) ने इस गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। शेयर किए वीडियो में चारू को बॉडी-हगिंग पिंक स्पोर्टी ड्रेस में देखा जा सकता है। वह फिल्म के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- मैं वह नहीं हूं जो ट्रेंड को फॉलो करते है लेकिन यह गाना मुझे बहुत पसंद आया। इस गाने के पूरे वाइब मुझे अच्छे लगे और गाने के बोल बेशरम रंग #besharamrang पर थिरकने लगी। वीडियो में चारू द्वारा पहने गए कपड़ों पर लोग उन्हें खूब फटकार लगा रहे है। कुछ ने तो उन्हें सस्ती दीपिका तक कह दिया।


चारू असोपा पर लोग कर रहे भद्दे कमेंट्स
नेटिजन्स चारू असोपा की नई रील से इम्प्रेस नहीं थे। एक ने उन्हें सस्ती दीपिका कहा, तो दूसरे को लगा कि दीपिका के मूव्स सेक्सी है और चारू से वल्गर हैं। एक अन्य ने उन्हें मां के हिसाब कपड़े न पहनने के लिए फाटकारा। एक ने लिखा- हमें कभी किसी को बॉडी शेम नहीं करना चाहिए लेकिन तुम मेरी डियर, तुम एक मां हो, कम से कम कुछ पहनने से पहले दो बार सोचो। दीपिका से अपनी तुलना मत करो। दीपिका दीपिका है और तुम चारू हो। तुम दोनों बहुत अलग हो। रहो। आपका अपनी पर्सनैलिटी है। एक अन्य ने लिखा- शी... कितना गंदा डांस है कपडे तो ढंग से पहना करो...अच्छे कपड़े पहन से भी इंडस्ट्री में काम मिलते हैं, ऐसे कितने उदाहरण हैं। एक ने मजाक बनाते हुए लिखा- पेट मोटा है आंटी। हालांकि, कुछ ने चारू की तारीफ भी की। एक ने लिखा- आग लगा दी, आपने को दीपिका को भी फेल कर दिया। एक ने लिखा- आप बहुत अमेजिंग लग रही हैं। 


पति राजीव सेन से तलाक लेने को लेकर सुर्खियों में
आपको बता दें कि चारू असोपा पिछले कई महीनों से पति राजीव सेन से तलाक को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। कई बार दोनों पति-पत्नी के बीच टकरार और आपसी समझोते को लेकर खबरें सामने आई। हालांकि, अब कहा जा रहा है दोनों तलाक ले रहे हैं। अब वह पति के अलग अपनी बेटी जियाना के साथ रह रही है। वर्कफ्रंट की बात करें तो चारी जल्द ही एक टीवी शो में नजर आने वाली हैं और उन्होंने इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है।

 

ये भी पढ़ें
कार्तिक आर्यन से कियारा अडवाणी तक, 8 यंग स्टार्स ने 2022 में BOX OFFICE पर दी दिग्गजों को पटखनी

2700 Cr का BOX OFFICE पर धमाका कर चुकी दीपिका पादुकोण की ये 9 फिल्में, 10 साल में की इतनी मूवी

Bajirao Mastani @ 7: दीपिका-प्रियंका नहीं ये 2 हीरोइन करने वाली थी फिल्म, सलमान खान बनते बाजीराव

28 साल पहले लिखी गई थी 1800 Cr की AVATAR की कहानी, पहला पार्ट बनाने में इसलिए लगा इतना वक्त

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब