क्या फिर देखने मिलेगा पॉपुलर शो CID, 'एसीपी प्रद्युमन' ने इशारों-इशारों में कही ये बात

सामने आ रही खबरों की मानें तो टीवी का सबसे फेमस शो सीआईडी की जल्द वापसी हो रही है। इसपर मेकर्स प्लानिंग कर रहे है।

एंटरटेनमेंट डेस्क.  टीवी के सबसे पॉपुलर शो सीआईडी (CID) को लेकर खुश करने वाले खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें तो ये शो टीवी पर वापसी कर रहा है। दरअसल, सीआईडी के एसीपी प्रद्युमन (ACP Pradyuman) यानी शिवाजी साटम (Shivaji Satam) हाल ही में फिल्म द क्रिएटर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे और इसी दौरान उन्होंने शो को लेकर हिंट दिया। इस दौरान जब शिवाजी से शो की वापसी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा- हो सकता है। प्रोड्यूसर और टीम इस पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है ये पहले जैसा सीआईडी न हो। मैं केवल यहीं कह सकता हूं कि ये जल्द  वापस लौटे। रिपोर्ट्स की मानें तो शो में सीआईडी को वापस लाने के लिए मेकर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं।    


20 साल चला था CID
आपको बता दें कि सीआईडी टीवी पर 20 साल तक प्रसारित किया गया था और इन सालों में इस शो ने घर-घर में जगह बना दी थी। शो के लीड स्टार दया और अभिजीत तो बच्चों से लेकर बड़ों तक के फेवरेट बन गए थे। इस शो के लोग इतने दीवाने थे कि इसके बंद होने पर वे काफी निराश हुए थे। आपको बता दें कि ये शो जनवरी 1998 में शुरू हुआ था। शो के बंद होने के बाद से फैन्स इसके शुरू होने का इंतजार कर रहे है। आपको बता दें कि कुछ स्टार्स तो इस शो से शुरू से जुड़े थे और आखिरी तक इसका हिस्सा रहे थे। इसमें  दयानंद शेट्टी (इंस्पेक्टर दया), आदित्य श्रीवास्तव (इंस्पेक्टर अभिजीत), शिवाजी साटम (एसीपी प्रद्युमन ) शुरू से ही इसका हिस्सा रहे। वैसे, इन तीनों ने टीवी शो के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया।

Latest Videos


सीआईडी के स्टार्स ने रीयूनियन पार्टी 
कुछ दिनों पहले सीआईडी टीम की कुछ फोटोज सामने आई थी। बता दें कि पूरी टीम ने रीयूनियन पार्टी की थी। दरअसल ये पार्टी शो में फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर तारिका का किरदार निभाने वाली श्रद्धा मुसले ने पति के साथ मिलकर अपने घर पर दी थी। सामने आई फोटोज टीम काफी खुश नजर आई थी। हालांकि, इनमें से कईयों के लुक में काफी कुछ चेंज भी नजर आया। इस पार्टी में दया-अभिजीत) के अलावा दिनेश फडनिस (इंस्पेक्टर फ्रेड्रिक्स), अजय नागरथ (इंस्पेक्टर पंकज), जाह्नवी चड्ढा (सब इंस्पेक्टर श्रेया), ऋषिकेश पांडे (इंस्पेक्टर अभिमन्यु),  अंशा सईद (इंस्पेक्टर पूर्वी) शामिल हुए थे। रीयूनियन पार्टी की फोटोज अजय नागरथ ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी। बता दें कि अजय इन दिनों टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते है 2 में आदी के किरदार में नजर आ रहे हैं। 

 

ये भी पढ़ें
12 साल के करियर में रणवीर सिंह ने दी सिर्फ 6 HIT, फिर भी नए हीरोज को इस मामले में देते हैं मात

PHOTOS-टॉपलेस होकर उर्फी जावेद ने यूं ढंका बदन, जीन्स का बटन खोलकर दिया पोज

PHOTOS में देखें गजब की खूबसूरत है भोजपुरी स्टार रवि किशन की बेटी, हर अदा है कमाल

हॉट-ट्रांसपेरेंट गाउन में मलाइका अरोड़ा ने दिखाया सेक्सी लुक, नजरें नहीं हटा पाया कोई, PHOTOS

माधुरी दीक्षित- रेखा से बिपाशा बसु तक, बिना मेकअप ऐसा दिखता है इन 8 हीरोइनों का चेहरा

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025