Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : 'टप्पू' ने छोड़ा शो? 'भिड़े मास्टर' ने बताया अचानक कैसे गायब हुए

Published : Jul 03, 2022, 04:42 PM ISTUpdated : Jul 03, 2022, 04:50 PM IST
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : 'टप्पू' ने छोड़ा शो? 'भिड़े मास्टर' ने बताया अचानक कैसे गायब हुए

सार

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'  में भिड़े मास्टर ने एक बातचीत में खुलासा किया है कि उन्होंने पिछले कुछ दिनों से टप्पू का रोल करने वाले राज अनादकट को शो के सेट पर नहीं देखा। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले कुछ समय से लगातार एक्टर्स की आवाजाही के कारण चर्चा में बना हुआ है। पहले शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने अचानक शो छोड़कर सभी को चौंका दिया, फिर नट्टू काका के किरदार की वापसी ने दर्शकों को राहत दी। लेकिन अब चर्चा है कि शो के सबसे पॉपुलर किरदारों में से एक टप्पू (Tapppu) के रूप में नज़र आ रहे राज अनादकट (Raj Anadkat) ने भी इससे किनारा कर लिया है। हालांकि, अभी तक शो के मेकर्स या खुद राज की ओर से इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन शो के ही अभिनेता मंदार चांदवडकर ने इस बात की पुष्टि जरूर कर दी है कि उन्होंने राज को लंबे समय से सेट पर नहीं देखा है।

क्या कहा मंदार ने अपने बयान में

शो में मास्टर आत्माराम तुकाराम भिड़े का रोल कर रहे मंदार ने एक एंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा, "एक कलाकार के तौर पर हमें नहीं पता कि उन्होंने शो छोड़ दिया है, लेकिन उन्हें कुछ हेल्थ इश्यूज थे, जिसकी वजह से उन्होंने पिछले कुछ दिनों से शो की शूटिंग नहीं की है। मैंने उन्हें सेट पर नहीं देखा है।"

दुबई में वेकेशन एन्जॉय कर रहे राज

राज के बारे में बात करें तो फिलहाल वे अपनी मां और बहन के साथ दुबई में वैकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फैमिली वैकेशन की शानदार तस्वीरें साझा कर रहे हैं। इतना ही नहीं, राज ने अपने व्लॉग के माध्यम से फैन्स को स्पेशल न्यूज भी दी है। उन्होंने रणवीर सिंह के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर बताया है कि वे अभिनेता के साथ एक बड़ा प्रोजेक्ट शूट कर चुके हैं और इस बात का एक्साइटमेंट वे अपने फैन्स के साथ साझा करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।

2017 में शो में आए थे राज अनादकट

राज अनादकट द्वारा शो छोड़ने की ख़बरें पिछले एक महीने से सुनने में आ रही हैं। वे शो से 2017 में तब जुड़े थे, जब भव्य गांधी ने टप्पू के किरदार को अलविदा कह दिया था। पिछले साल दिसंबर में भी उनके शो छोड़ने की चर्चा शुरू हुई थी। हालांकि, तब वह महज एक अफवाह साबित हुई। लेकिन इस बार जिस तरह के हालात बने हैं, उन्हें देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि वे शायद ही शो में लौटकर आएंगे।

अब तक कई एक्टर छोड़ चुके शो

अब तक कई एक्टर्स 'तारक मेहता...'  छोड़ चुके हैं। इनमें दयाभाभी का रोल निभाने वाली दिशा वाकाणी, अंजलि मेहता का किरदार करने वाली नेहा मेहता, तारक मेहता की भूमिका में नज़र आए शैलेश लोढ़ा,सोढ़ी के रोल में दिखे गुरुचरण सिंह और सोनू के रोल में दिखीं निधि भानुशाली जैसे नाम शामिल हैं।

और पढ़ें...

Swayamvar - Mika Di Vohti : कौन हैं मीका सिंह होने वाली दुल्हनिया? जानिए मनप्रीत कौर के बारे में सबकुछ

टीनएज में रवीना टंडन के साथ होती थी छेड़छाड़, बोलीं- वह सब सहा, जिससे ज्यादातर महिलाएं गुजरती हैं

भारती सिंह की संपत्ति के आगे नहीं टिकते कृष्णा जैसे कॉमेडियन, जानिए कितनी प्रॉपर्टी की हैं मालकिन

28 साल के एक्टर का कैंसर से निधन, अस्पताल से फोटो शेयर कर लिखा था- मेरे लिए दुआ करना

 

PREV

Recommended Stories

तलाकशुदा के साथ रिश्ते में TV हसीना कृतिका कामरा की 8 ग्लैमरस PHOTOS
कौन है 44 साल का ये तलाकशुदा, जिन्हें डेट कर रही टीवी हसीना कृतिका कामरा