इस वजह से कानूनी पचड़े में फंसे कपिल शर्मा, कॉमेडियन के खिलाफ दर्ज हुआ केस, जानें पूरा मामला

Published : Jul 03, 2022, 09:05 AM ISTUpdated : Jul 03, 2022, 09:24 AM IST
इस वजह से कानूनी पचड़े में फंसे कपिल शर्मा, कॉमेडियन के खिलाफ दर्ज हुआ केस, जानें पूरा मामला

सार

कॉमेडियन कपिल शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सामने आ रही खबरों की मानें तो उनपर कॉन्ट्रैक्स तोड़ने का आरोप लगाया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपनी टीम के साथ कनाडा के टूर पर और यहां की डिफरेंट प्लेसेस पर लाइव शोर कर रहे हैं। इसी बीच खबर आई कि उनके खिलाफ एक केस दर्ज किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो यूएसए की एक इवेंट कंपनी साई यूएस इंक ने कॉमेडियन के खिलाफ अनुबंध तोड़ने की वजह से केस फाइल करवाया है। सामने आ रही खबरों में कहा जा रहा है कि 2015 में कपिल ने अमेरिका में 6 जगहों पर शोज करने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने 5 जगह ही परफॉर्म किया। इतना ही नहीं उन्हें इस शो के लिए भुगतान भी किया गया था। हालांकि, उन्होंने नुकसान की भरपाई करने का वादा किया था लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो पाया। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इवेंट कंपनी ने जब कपिल से इस बारे में संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। 


वादे से मुकरे कपिल शर्मा
ईटाइम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिका के फेमस प्रमोटर अमित जेटली ने बताया कि 2015 में कपिल शर्मा को नॉर्थ अमेरिका में 6 शोज करने के लिए एडवांस में पेमेंट कर दी गई थी लेकिन उन्होंने 5 जगह ही शो किया और एक जगह शो न करने पर उसकी पेमेंट वापस करने का वादा किया था। लेकिन कपिल अपने वादे पर खरे नहीं उतरे और उन्होंने अभी तक पेमेंट नहीं लौटाया है। उन्होंने बताया कि यह केस अभी न्यूयॉर्क अदालत में लंबित पड़ा है। बता दें कि कपिल इन दिनों कनाडा में है और सेकंड वीक में वे न्यूयॉर्क में परफॉर्म करने वाले है। कपिल के साथ उनकी शो के टीम मेंबर सुमोना चक्रवर्ती, किकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, चंदन प्रभाकर, राजीव ठाकुर है। कपिल पूरी टीम के साथ अब टोरेंटो में परफॉर्म करने की तैयारी में जुटे है। 


टीवी पर लौटेगा कपिल शर्मा का शो
आपको बता दें कि कपिल शर्मा का पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो आखिरी एपिसोड कुछ दिन पहले ही प्रसारित किया गया था। इस शो में फिल्म जुग जुग जियो की टीम पहुंची थी। अब कहा जा रहा है कि शो दोबारा टीवी पर नहीं लौटेगा बल्कि अब ये ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस बारे में कपिल ने भी सोशल मीडिया के जरिए हिंट दी थी। 

 

ये भी पढ़ें
पुरुष के प्राइवेट पार्ट पर कमेंट करने वाली दीया मिर्जा अब शादी से पहले सेक्स और प्रेग्नेंसी पर बोली

जब सबके सामने सरोज खान ने दिखा थी सलमान खान को उनकी औकात, ये कहकर बंद कर दी थी बोलती

'मेरा कुत्ता भी नहीं करेगा ये रोल', जब इस एक्टर ने घर आए डायरेक्टर को किया था बेइज्जत

पतियों के 'थर्ड डिग्री' को झेल चुकी हैं ये 8 TV एक्ट्रेस, एक ने तो दीवार में पटका था पत्नी का सिर

फिल्मी पोस्टर के लिए न्यूड हो चुके आमिर खान से करीना कपूर तक, मचा था हंगामा, मिली थी धमकी भी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

16 साल की एक्ट्रेस से कराए ऐसे सीन कि मच गया बवाल! इस TV शो का वीडियो हुआ वायरल
Rubina Dilaik Pregnant Again? 'छोटी बहू' की एक लाइन ने मचा दी इंटरनेट पर हलचल