ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर कई लोगों को हुआ कोरोना संक्रमण, आनन-फानन में रोकनी पड़ी शूटिंग

Published : Aug 24, 2020, 06:47 PM IST
ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर कई लोगों को हुआ कोरोना संक्रमण, आनन-फानन में रोकनी पड़ी शूटिंग

सार

टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मनीष गोयनका का किरदार निभाने वाले एक्टर सचिन त्यागी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद से 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ गया है। 

मुंबई। टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मनीष गोयनका का किरदार निभाने वाले एक्टर सचिन त्यागी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद से 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ गया है। सोमवार को सीरियल की शूटिंग हो रही थी, लेकिन इसी बीच सचिन त्यागी की रिपोर्ट सामने आई जो कि पॉजिटिव थी। इसके बाद मेकर्स ने आनन-फानन में शूटिंग को रोकने का फैसला लिया।  

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सचिन त्यागी को बुखार आ रहा था और उसके बाद उन्होंने अपना टेस्ट करवाया था। सचिन त्यागी के बाद कई और क्रू मेंबर में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए थे और उन्होंने ने भी अपने टेस्ट करवाए हैं। इनमें से कुछ के टेस्ट नेगेटिव आए हैं, जबकि कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव भी आई है। अब तक सभी कलाकारों की जांच करवाई जा चुकी है, जिनमें से कुछ की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

 

सीरियल में फिलहाल सचिन त्यागी के किरदार से जुड़ी कहानी दिखाई जा रही थी। हालांकि कोरोना होने के बाद अब सचिन त्यागी करीब दो से तीन हफ्ते तक सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की शूटिंग नहीं कर पाएंगे। वहीं रिपोर्ट आने के बाद कुछ और लोग पॉजिटिव मिल सकते हैं। 

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी