
एंटरटेनमेंट डेस्क. सोनी टीवी ने अपने शो 'क्राइम पेट्रोल' (Crime Patrol) के उस हालिया एपिसोड पर सफाई दी है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा था कि यह श्रद्धा वॉकर हत्याकांड पर बेस्ड था। इस एपिसोड की पूरी कहानी श्रद्धा वॉकर हत्याकांड जैसी ही थी, लेकिन इसमें पीड़िता को ईसाई दिखाया गया था, जिसका नाम था एना फर्नांडीज, जबकि आरोपी (आफताब पूनावाला) को हिंदू मिहिर कंचवाला दिखाया गया था। विवाद के बाद चैनल की ओर से यह एपिसोड डिलीट कर दिया गया है और अब इस पर सफाई भी दी है।
चैनल ने यह लिखा सफाई में
चैनल ने अपने स्टेटमेंट में लिखा है, "कुछ दर्शकों ने हाल ही में क्राइम पेट्रोल के एक एपिसोड को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट्स किए हैं, जो कि मीडिया में रिपोर्ट की गई हाल ही की एक घटना से मिलता-जुलता है। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह एपिसोड एक काल्पनिक कहानी है, जो साल 2011 में हुई कुछ घटनाओं पर आधारित है। यह हाल ही की किसी घटना से किसी भी तरह से संबंधित नहीं है। हम इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि हमारा हर कार्यक्रम प्रसारण के नियमों को लेकर तय किए गए नियामक इकाइयों के मापदंड पर पूर्णतः खरा उतरे। हालांकि इस मामले में दर्शकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए हमने संबंधित एपिसोड का प्रसारण बंद कर दिया है। यदि इस प्रसारण से हमारे दर्शकों की भावनाएं आहत हुई हों, तो हमें तहे दिल से खेद है।"
इंटरनेट यूजर्स ने निकाली भड़ास
चैनल ने भले ही सफाई दी है। लेकिन ऑडियंस इस बात को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं कि यह एपिसोड श्रद्धा वॉकर मर्डर केस से प्रेरित नहीं था। एक इंटरनेट यूजर ने चैनल की सफाई वाले ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा है, "क्या आप सभी रूमर्स पर विराम लगा सकते हैं और हमें 2011 केस की फुल डिटेल जैसे कि जगह, असली नाम दे सकते हैं। हमें पूरा यकीन है कि हम हिंदू हत्यारे नहीं होते हैं।" एक यूजर का कमेंट है, "सब पता है, आपकी काल्पनिक कहानी सच को बदल के बताई जाती है। प्रसारण मंत्रालय अब आगे से आपकी ऐसी ऊल-जलूल हरकतों पे नजर रखे तो बेहतर होगा।" एक यूजर ने लिखा है, "ठेस पहुंचाने के बाद विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "आप सिर्फ माफ़ी मांग कर भाग नहीं सकते। उन्हें बाहर निकालो, जो इसके लिए जिम्मेदार हैं।"
19 साल से चल रहा 'क्राइम पेट्रोल'
क्राइम पेट्रोल टीवी के सबसे पुराने शोज में से एक है, जो 9 मई 2003 को शुरू हुआ था। यह अब तक का देश का सबसे लंबा चला क्राइम शो है। इस शो का पांचवां सीजन 15 जुलाई 2019 से शुरू हुआ है। पहले और दूसरे सीजन में जहां हर एपिसोड 30 मिनट का था, वहीं तीसरे सीजन से इसके एपिसोड की अवधि 40 मिनट कर दी गई है।
और पढ़ें...
5 PHOTOS: नए साल का जश्न मनाकर मुंबई लौटीं ऐश्वर्या राय, बेटी का हाथ थामे दिखीं तो भड़के लोग
'ग़दर 2' में सनी देओल का एक्शन अवतार देख लोगों के रोंगटे खड़े हुए, वायरल हो रही फिल्म की पहली झलक
'RRR' के डायरेक्टर राजामौली ने ऋतिक रोशन को कहा-निकम्मा, VIRAL VIDEO देख जमकर बरस रहे लोग
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।