सर, बस लोटा और ले लो, दोस्तों के साथ घर के बाहर जमीन पर बैठे कपिल शर्मा के लोग ले रहे जमकर मजे

Published : Jan 03, 2023, 02:02 PM IST
सर, बस लोटा और ले लो, दोस्तों के साथ घर के बाहर जमीन पर बैठे कपिल शर्मा के लोग ले रहे जमकर मजे

सार

कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी का तड़का लगाना कभी नहीं भूलते हैं। कुछ घंटे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपने दो दोस्तों के साथ जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं। उनकी फोटो पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। अपने शो द कपिल शर्मा शो से लोगों का मनोरंजन करने वाले कॉमेडियन सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं। कुछ घंटे पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह अपने दो दोस्तों के साथ घर के बाहर जमीन पर बैठे हैं। उनकी फोटो को देखकर फैन्स को लोटा पार्टी की याद आ गई।  फैन्स जमकर मजे ले रहे है और कमेंट कर रहे हैं। उन्होंने जो फोटो शेयर की है, उस पर कैप्शन लिखा है- जब अंदर बैठने का दिल ना हो और बाहर बहुत ज्यादा सर्दी और फोग हो  @castingchhabra @jassijasbir #winters #punjab. उनकी फोटो पर कमेंट करते हुए एक ने लिखा- सर बस लोटा और ले लो फिर चलते है स्वच्छ भारत सुंदर भारत बनाने तो एक ने पूछा लोटा कहां हैं पाजी। बता दें कि कपिल इन दिनों पंजाब हैं और अपने फ्रेंड्स के साथ चिल कर रहे हैं।


कपिल शर्मा की पोस्ट पर फैन्स ने किए मजेदार कमेंट्स
कपिल शर्मा को अपने दोस्तों के साथ बैठा देख एक ने लिखा- जब पता चले... तीनों ने एक ही लड़की से प्यार किया और वो लड़की चौथे से शादी करके चली गई। एक अन्य ने लिखा- तीनों की बीवी ने इतना जुल्म किया है कि बेचारे ऊपर मुंह भी नहीं कर सकते ये दुनिया बड़ी जालिम है। एक ने मजे लेते हुए कमेंट किया- कल रात को लड़की ने बोला था जो सुबह सबसे ज्यादा शरीफ बनके आएगा मेरे घर उसको में प्रपोज करूंगी ये लोग उसी का इंतजार कर रहे है। एक ने लिखा- गांव के खेत में तीन दोस्त एक साथ हल्के होते हुए। एक ने लिखा- खाना तो मिला नहीं होगा तो सोचा धूप ही खा लेते है यही अच्छा है। एक ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- ट्रेन में सीट नहीं मिलने पर टॉयलेट वाली जगह बैठे गांधी जी के शिष्य। 


- इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए। एक ने लिखा- तीनो सोच रहे हैं की पहले मुर्गी आई या अंडा। एक बोला- जब घर में टॉयलेट एक ही हो। एक अन्य ने लिखा- भंडारा खत्म हो गया है बस पुरी ही बची है बोलो तो दे दूं। एक ने पूछा- पाजी सच-सच बताओ वाकई सर्दी है या फिर घर से निकाल दिए गए हो। एक बोला- पत्तल डालो भाई... कन्या भोग वाले लंगूर आ गए। 


- आपको बता दें कि कपिल शर्मा इन दिनों अपने शो द कपिल शर्मा शो की वजह से घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल कर रहे हैं। कपिल फिल्म ज्विगेटो के साथ फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म में एक डिलीवरी ब्वॉय की दुर्दशा को दर्शाती है। टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इसकी स्क्रीनिंग भी गई।
 

ये भी पढ़ें
बाथरूम से PHOTOS शेयर कर XXX Star आभा पॉल ने मचाया बवाल, बोल्डनेस देख होश खो बैठे फैन्स

PHOTOS: नशे में धुत मिस्ट्री ब्वॉय की बाहों में दिखी अजय देवगन की बेटी, SEXY न्यासा ने दिखाया हॉट फिगर

2500 Cr का गेम होगा BOX OFFICE पर, अकेले सलमान-शाहरुख पर मेकर्स ने खेला है इतने करोड़ का दांव

SRK-सलमान से दिशा पाटनी तक, जब 8 CELEBS ने एब्स फ्लॉन्ट कर चौंकाया, PHOTOS में देखें धांसू फिजिक

950 Cr का दांव SRK-सलमान पर, लेकिन FLOP अक्षय कुमार दोनों पर भारी, ऐसे बिगाड़ेंगे BOX OFFICE का गणित

 

 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 9 की रूपल त्यागी ने की शादी, 8 PHOTO में देखें वेडिंग की झलक
Year Ender: 2025 में इन 5 स्टार्स ने किया OTT डेब्यू, जानें कैसा रहा सबका हाल