रियलिटी शो में छलका कंटेस्टेंट का दर्द, कश्मीर को लेकर कही ये बड़ी बात

Published : Aug 10, 2019, 04:21 PM IST
रियलिटी शो में छलका कंटेस्टेंट का दर्द, कश्मीर को लेकर कही ये बड़ी बात

सार

मोदी सरकार ने 5 अगस्त को कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का फैसला लिया था। इसके बाद वहां के हालात काफी नाजुक हो गए थे। जिसके चलते वहां धारा 144 लगानी पड़ी थी। लेकिन अब वहां के हालात ठीक हैं और धारा 144 भी हटा ली गई है। 

मुंबई. 'डांस दीवाने 2' के मंच पर कंटेस्टेंट कल्पिता ने अपने डांस से धूम मचा दी। शो में मौजूद जजिस माधुरी दीक्षित, शशांक और तुषार साथ ही वहां मौजूद सभी ऑडियंश खड़े होने पर मजबूर हो गई। इसके अलावा माधुरी कल्पिता के डांस से इतना खुश हो जाती हैं कि वे सीटी बजाते हुए भी नजर आती हैं। 

कंटेस्टेंट हो जाती हैं इमोशनल 

कल्पिता से शो को होस्ट कर रहे अर्जुन बिजलानी पूछते हैं कि वो कश्मीर संबंध रखती हैं। इसके जवाब में वे हामी भरती हैं और बताती हैं कि पहले उनके माता-पिता वहां रहते थे। लेकिन अब वो वहां नहीं रहती हैं। क्योंकि कल्पिता कश्मीरी पंडित होती हैं और इसलिए इनके परिवार को कश्मीर से पलायन करना पड़ा था। ये बात कहते हुए कंटेस्टेंट थोड़ा इमोशनल होती हुई भूी नजर आती हैं। इसके बाद अर्जुन उन्हें कहते हैं कि अब कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटा दिया गया है। इससे अब वो वहां जा सकती हैं और घूम फिर सकती हैं। 

दरअसल, सोशल मीडिया पर शनिवार को आने वाले शो का प्रोमो शेयर किया गया है, जो कि बेहद ही खास होने वाला है। ये एपिसोड आजादी स्पेशल होगा। इसके साथ ही इसमें 'मिशन मंगल' की टीम भी फिल्म के प्रमोशन के लिए आएगी। बता दें, ये फिल्म 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

 

मोदी सरकार ने कश्मीर पर लिया फैसला 

मोदी सरकार ने 5 अगस्त को कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का फैसला लिया था। इसके बाद वहां के हालात काफी नाजुक हो गए थे। जिसके चलते वहां धारा 144 लगानी पड़ी थी। लेकिन अब वहां के हालात ठीक हैं और धारा 144 भी हटा ली गई है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

सलमान खान के करीबी संग दिल लगा बैठी माही विज, वायरल पोस्ट से मचा हंगामा
Splitsvilla 16 में आई यह खूबसूरत अफगानी मॉडल कौन? जो भगवान शिव की है बड़ी भक्त