नौवें महीने में इस तरह की खतरनाक एक्सरसाइज करती दिखीं देबिना बनर्जी, लोगों ने कहा- ऐसा करना डेंजर हो सकता है

Published : Mar 28, 2022, 05:36 PM ISTUpdated : Mar 28, 2022, 05:37 PM IST
नौवें महीने में इस तरह की खतरनाक एक्सरसाइज करती दिखीं देबिना बनर्जी, लोगों ने कहा- ऐसा करना डेंजर हो सकता है

सार

देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) इन दिनों प्रेग्नेंट हैं। प्रेग्नेंसी के आखिरे महीने में एक्ट्रेस ने एक ऐसी फोटो शेयर की है, जिसे देख हर कोई हैरान है। कुछ यूजर्स तो इसे बेहद खतरनाक भी बता रहे हैं। 

मुंबई। टीवी सीरियल रामायण में सीता का रोल निभाकर पॉपुलर हुई एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) इन दिनों प्रेग्नेंट हैं। देबिना का नौवां महीना चल रहा है और ऐसे में उनके पति गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) उनका कुछ ज्यादा ही ख्याल रख रहे हैं। हालांकि, प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में देबिना की कुछ ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर उनके चाहने वाले भी चिंतित हो गए हैं। 

देबिना अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी फोटोज अक्सर इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने एक तस्वीरें पोस्ट की, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। खास बात ये है कि प्रेग्नेंसी के नौवें महीने में इतनी खतरनाक एक्सरसाइज करते वक्त देबिना ने किसी दीवार तक का सहारा नहीं लिया। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक कैप्शन भी लिखा है, जिसकी तारीफ खुद उनके पति गुरमीत चौधरी ने की है। देबिना ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वो हेडस्टैंड करती नजर आ रही हैं। वहीं उनके पास पति गुरमीत चौधरी दिख रहे हैं।

फोटो शेयर करते हुए देबिना ने लिखा- जब जिंदगी आपको उल्टा कर देती है, बस अपने नजरिए को एडजस्ट करें। यह भी ध्यान देने वाली बात है कि ऐसा मैंने प्रेग्नेंट होने के पहले भी किया था। लेकिन कुछ हुआ नहीं, फिर मैंने सोचा कि उल्टा लटकने पर फोटो अच्छी आएगी। ऐसा मैं सालों से कर रही हूं और खुद को सुरक्षित महसूस किया है। मुझे जब तक लगा कि ये आइडिया अच्छा है, मैंने इसको तब तक किया। बता दें कि इससे पहले अनुष्का शर्मा ने भी अपनी प्रेग्नेंसी में हेडस्टैंड किया था और उनके पास विराट कोहली नजर आए थे। 

देबिना की हेडस्टैंड की तस्वीर देख यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। एक शख्स ने इस पोज पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा- पता नहीं लोग प्रेग्नेंसी में ही ये सब क्यों करते हैं, ये खतरनाक भी हो सकता है। वहीं एक और शख्स ने कहा- इसके बिना भी कई एक्सरसाइज हैं, जो की जा सकती हैं। एक बोला- अरे संभाल के, गॉड ब्लेस यू। एक ने कहा- हे भगवान! ये कितना खतरनाक है। एक बोला- मुझे नहीं लगता कि प्रेग्नेंसी में इतना हार्ड योगा बच्चे के लिए ठीक रहेगा। 

ये भी पढ़ें :
Oscar Awards : ऑस्कर रेड कार्पेट को आखिर क्यों कहते हैं दुनिया की सबसे ग्लैमरस फैशन परेड, जानें कब हुई शुरुआत 
ऐश्वर्या राय से टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड तक, ज्यादा सुंदर दिखने की चाहत में इन हीरोइनों ने किए फैशन ब्लंडर्स

इस अरबपति की पोती है RRR के एक्टर की बीवी, करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक है साउथ का ये सुपरस्टार

शानदार एक्टर के साथ सफल बिजनेसमैन में भी RRR स्टार राम चरण, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इस नाम से हैं फेमस

क्या आपको पता है फिल्म RRR का फुल फॉर्म, पढ़ें मूवी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

Film RRR: इन कारणों से देखी जा सकती है कि जूनियर एनटीआर-राम चरण की फिल्म, इम्प्रेसिव है हर सीन

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

शरीर कमजोर-फूली सांस, हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर के बाद हुई कौन सी नई बीमारी?
OTT पर सबसे ज्यादा देखी गई ये 5 फिल्में, एक BOX OFFICE पर कमा चुकी 340% प्रॉफिट