
मुंबई. बीती शाम देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) और विशाल सिंह (Vishal Singh) ने सगाई की थी। उनकी सगाई की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। सामने आई फोटोज में देखा गया कि विशाल ने घुटनों पर बैठकर देवोलीना को प्रपोज किया। वहीं देवोलीना भी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करती नजर आई। फैंस दोनों को बधाइयां भी दी। लेकिन कुछ ही पलों में उनकी इस सगाई के पीछे की सच्चाई सामने आई, जिससे फैन्स का दिल टूट गया। दरअसल देवोलीना और विशाल ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हुई ये पोस्ट और फोटोज उनके प्रोजेक्ट के बीटीएस (बिहाइंड द स्क्रीन) पलों का हिस्सा है। जी हां, जल्द ही इन दोनों को गाना यूट्यूब पर रिलीज होने वाला है। इसका मतलब ये है कि दोनों की सगाई नहीं हुई है।
रोमांटिक गाने की शूटिंग
देवोलीना और विशाल सीरियल साथ निभाना साथिया में एक साथ काम किया था। इस सीरियल में विशाल ने देवोलीना के देवर का किरदार निभाया था। अब दोनों टी सीरीज के रोमांटिक गाने में नजर आने वाले हैं। अपने शूटिंग की लोकेशन से इन दोनों ने अपनी रोमांटिक फोटोज शेयर की थी। पहली बार स्क्रीन पर ये दोनों रोमांटिक गाने में एक साथ काम करने वाले हैं। हालांकि, ये गाना कब रिलीज होगा, इस बात का अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। आपको बता दें कि बिग बॉस 15 के घर के अंदर विशाल अपनी दोस्त को सपोर्ट करने भी पहुंचे थे। यही वजह है कि जब उन्होंने सोशल मीडिया पर साथ में फोटोज शेयर करते हुए प्यार का इकरार किया तो ये बात सच लगी।
हाल ही में हुआ देवोलीना की सर्जरी
आपको बता दें कि हाल ही में देवोलीना के पैर की सर्जरी हुई है। उन्होंने बताया था कि बिग बॉस के घर में किया गया उनका पोल टास्क उन पर भारी पड़ गया। दरअसल, टास्क के दौरान 19 घंटे खड़े रहने के बाद, जब वो बुरी तरह गिरीं तो उनके पैर में चोट आ गई थी। उनके पैर की नर्व डैमेज हो गई और इसी वजह से उनकी सर्जरी होगी।
दादी की गोद में मुस्कुराता दिखा Kapil Sharma का बेटा, गले लगती नजर आई 2 साल की बेटी Anayra
Celebs Spotted: गुलाबी दुपट्टा और मांग में सिंदूर लगाए नजर आई Mouni Roy, खुले बालों में दिखी खूबसूरत
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।