कुंडली भाग्य के एक्टर धीरज धूपर बनने वाले हैं पापा, पत्नी संग Lip kiss करते हुए दी ये खुशखबरी

Published : Apr 02, 2022, 02:44 PM IST
कुंडली भाग्य के एक्टर धीरज धूपर बनने वाले हैं पापा, पत्नी संग Lip kiss करते हुए दी ये खुशखबरी

सार

'कुंडली भाग्य' के एक्टर धीरज धूपर के घर खुशियां आने वाली है। अगस्त के महीने में उनके घर नन्हें मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है। इसकी जानकारी खुद एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

मुंबई. टीवी के फेमस चेहरे में शुमार धीरज धूपर ( Dheeraj Dhoopar) जल्द ही पापा बनने वाले हैं। ससुराल सिमर का (Sasural Simar ka) और कुंडली भाग्य जैसे टीवी सीरियल बेहतरीन एक्टिंग करके लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने वाले धीरज के घर अगस्त 2022 में नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजेगी। एक्टर ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर दी है।

धीरज ने अपनी पत्नी विनी के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की। जिसमें वो अपनी पत्नी को लिप किस करते दिख रहे हैं, वहीं विनी के हाथ में बच्चे की सोनोग्राफी की तस्वीरें दिख रही हैं। जबकि दूसरी तस्वीर में विनी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते दिख रही हैं। वहीं, धीरज विनी को बैक हग किए नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में धीरज और विनी की खुशी साफ झलक रही है। कपल ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,'हम उम्मीद कर रहे हैं, एक छोटा चमत्कार अगस्त 2022 में होने की।'

टीवी सेलेब्स समेत फैंस दे रहे हैं बधाई

धीरज और विनी के फैंस इस खुशखबरी को सुनकर बेहद ही खुश हैं और कपल को खूब बधाई दे रहे हैं। टीवी सेलेब्स भी उन्हें आनेवाली नई जिंदगी की शुभकामनाएं दे रहे हैं। बता दें कि विनी भी कई शोज में नजर आ चुकी हैं।

सात साल डेट करने के बाद 2016 में की शादी

बता दें कि एक शूटिंग के दौरान धीरज धूपर और विनी करीब आए थे। 7 साल डेट करने के बाद साल 2016 को दोनों ने शादी रचाई थी।मालदीव में उन्होंने अपना हनीमून एन्जॉय किया था। धीरज एक इंटरव्यू में बताए थे कि हनीमून के लिए मालदीव की यात्रा उनकी सबसे यादगार पल में से एक है। एक्टर ने यह भी कहा था कि विनी उनकी पत्नी होने के साथ-साथ बेस्ट फ्रेंड हैं। अब कपल शादी के छह साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रहे हैं। 

और पढ़ें:

आर्यन केस के गवाह प्रभाकर सैल की हुई मौत, इस अधिकारी पर उसने लगाए थे गंभीर आरोप

63 साल की उम्र में नीतू कपूर ने किया जबरदस्त डांस, सासु मां का स्टेप्स देख आलिया भट्ट रह गई हैरान

यौन शोषण के आरोप मं फंसे गणेश आचार्य की पत्नी हैं बेहद खूबसूरत,देखें फोटोज

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Finale: कौन हुआ टॉप 5 में से सबसे पहले घर से आउट, ट्रॉफी के लिए इनके बीच जंग
Bigg Boss 19: इस बार कितने कंटेस्टेंट्स ने ली एंट्री, कौन हुआ था सबसे पहले घर से OUT