
एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रोड्यूसर-डायरेक्टर बोनी कपूर (Boney Kapoor) हाल ही में बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के साथ कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में पहुंचे थे। वैसे तो वो शो में बेटी की फिल्म मिली का प्रमोशन करने गए थे, लेकिन इस दौरान उन्होंने करियर, बॉलीवुड और इंडस्ट्री से जुड़े स्टार्स को लेकर भी बात की। इस दौरान उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई दिग्गज स्टार्स को लेकर भी खुलासे किए। इसी में उन्होंने एक ऐसा खुलासा भी किया जिसे लोग अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) से जोड़ रहे हैं। हालांकि, बोनी ने अपनी बातों में कहीं भी अक्षय का नाम नहीं लिया।
जानें क्या कहा बोना कपूर ने जिसे अक्षय कुमारे से जोड़ा जा रहा
द कपिल शर्मा शो में पहुंचे बोनी कपूर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर कई सारे खुलासे किए। इस दौरान बातों ही बातों में उन्होंने यह तक कह दिया कि इंडस्ट्री से जुड़े कुछ स्टार्स अपने काम को लेकर ईमानदार नहीं है, वो चाहते हैं कि फिल्म की शूटिंग बस 25-30 दिन में खत्म कर पूरे पैसा मिल जाए। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- ऐसे स्टार्स अपने काम के प्रति ईमानदार नहीं होते हैं और यहीं वजह से कि फिल्में अच्छी नहीं बन पाती है। उन्होंने कहा अच्छी और बेहतरीन फिल्में बनाने में वक्त लगता है। शो में बोनी कपूर द्वारा कहीं गई इस बात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे फैन्स अक्षय कुमार से जोड़कर देख रहे हैं। आपको बता दें कि अक्षय कई बार कपिल के शो में आ चुके हैं और उन्होंने कई बार कहा कि कि 25-30 दिन में फिल्म पूरी कर देते है। उन्होंने यह तक कहा था कि एक फिल्म बनाने में 30 दिन लगते हैं।
- आपको बता दें कि बोनी कपूर लगातार फिल्मों को प्रोड्यूसर कर रहे हैं। उन्होंने बेटी जाह्नवी कपूर की फिल्म मिली भी प्रोड्यूस की है, हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही है। इसके अलावा बोनी अजय देवगन की फिल्म मैदान के भी प्रोड्यूसर हैं। बता दें कि वे बॉलीवुड के साथ साउथ की फिल्मों को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस साल आई साउथ एक्टर अजीत की फिल्म वलिमाई ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया था और करीब 234 करोड़ का बिजनेस किया था। उनकी अपकमिंग फिल्मों में एक तमिल और एक बॉलीवुड फिल्म है।
ये भी पढ़ें
इन 10 बॉलीवुड फिल्मों ने वर्ल्डवाइड BOX OFFICE पर की सबसे ज्यादा कमाई, लिस्ट में 5 FLOP भी शामिल
कपूर खानदान में इनको भैया-दीदी बोलेगी आलिया भट्ट की बेटी, बच्चन फैमिली के 2 बच्चों से भी खास रिश्ता
इस साल की 16 महा DISASTER, इसमें 4 अक्षय कुमार तो 2 अजय देवगन की, ये मेगा स्टर भी रहा सुपर FLOP
1 फिल्म बनाने इतने करोड़ वसूलते हैं ये 8 डायरेक्टर, लिस्ट में TOP पर बॉलीवुड का निर्देशक नहीं
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।