तीसरी बार मां बनी राहुल महाजन की Ex-Wife डिम्पी गांगुली, पति की KISSING फोटो के साथ लिखा - हमने कर दिखाया

Published : Jul 28, 2022, 05:43 PM IST
तीसरी बार मां बनी राहुल महाजन की Ex-Wife डिम्पी गांगुली, पति की KISSING फोटो के साथ लिखा - हमने कर दिखाया

सार

डिम्पी गांगुली ने राहुल महाजन से अपना 5 साल का रिश्ता ख़त्म करने के बाद दुबई बेस्ड बिजनेसमैन रोहित रॉय से शादी की थी। 2018 उन्होंने बेटी रियाना और 2020 में बेटे आर्यन को जन्म दिया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. राहुल महाजन (Rahul Mahajan) की पूर्व पत्नी डिम्पी गांगुली (Dimpy Ganguli) तीसरी बार मां बन गई हैं। उन्होंने 27 जुलाई को बेटे को जन्म दिया है। खुद डिम्पी ने सोशल मीडिया के जरिए यह बात अपने फैन्स के साथ साझा की है। अपनी पोस्ट के साथ उन्होंने एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वे  पति रोहित रॉय को Kiss करती नज़र आ रही हैं और दोनों हार्ट के शेप में एक प्लेकार्ड दिखा रहे हैं, जिस पर लिखा है, "It's A Boy."

डिम्पी ने लिखा- हमने कर दिखाया

डिम्पी ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "हमने कर दिखाया! पूरी तरह नेचुरल और अनमेडिकल वाटर बर्थ। यह मेरी जिंदगी का अब तक का सबसे जागृत, सशक्त, लेकिन विनम्र और चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा। अब मैं आंखें बंद करके आपसे कह सकती हूं कि हमें अपनी जिंदगी में जो बेशकीमती तोहफा मिला है, वह है हमारा शरीर। अगर आपको अपने शरीर पर भरोसा है,  हेल्दी रहने के लिए इसका पर्याप्त सम्मान करते हैं तो हमारा शरीर चमत्कार कर सकता है। मैंने पहले जो दो जन्म दिए, वे भी नेचुरल थे। लेकिन मुझे नहीं लगा कि मैं बिना दवाओं के इन्हें कर सकती थी। हालांकि, मुझे थोड़ा-बहुत पता था कि जब आप अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हैं तो आपके पास ऐसी ताकत आ जाती है, जिससे आप पहाड़ भी हिला सकते हैं। फिर यह तो एक छोटे से बच्चे को जन्म देना है। हमारे पास  बच्चे के सुरक्षित जन्म के लिए एच. एम. एस. मिर्डिफ हॉस्पिटल का शुक्रिया अदा करने के लिए शब्द नहीं हैं। इस अनुभव ने मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी। मैं इससे ज़्यादा अपने अद्भुत और सपोर्टिव पार्टनर से कुछ और नहीं मांग सकती। रोहित रॉय वास्तव में हमारे लिए ही आए हैं। मैं इसे तुम्हारे बगैर नहीं कर सकती थी। हम अपने बच्चे से बेहद प्यार करते हैं। पेश हैं ऋशान गांगुली रॉय। जन्म 27.07.2022।"

डिम्पी ने नहीं दिखाई बेटे की शक्ल

डिम्पी गांगुली पहले से ही दो बच्चों की मां हैं। उनकी बेटी 6 साल की है और एक बेटा 2 साल का है। डिम्पी ने एक वीडियो शेयर कर अपनी बेटी और बड़े बेटे की झलक दिखाई है, जिसमें वे अपने छोटे भाई को दुलार करते नज़र आ रहे हैं। हालांकि, उन्होंने छोटे बच्चे की शक्ल नहीं दिखाई है।  कुछ दिनों पहले डिम्पी ने अपना जन्मदिन और बंगाली स्टाइल में बेबी शॉवर एन्जॉय किया था, जिसमें उनके फैमिली मेंबर्स मौजूद थे। उनके इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। 

राहुल से तलाक के बाद रोहित से शादी

2010 में डिम्पी की शादी भाजपा नेता दिवंगत प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन से हुई थी। हालांकि, 5 साल बाद ही उनका रिश्ता टूट गया था। डिम्पी ने राहुल पर घरेलू हिंसा और शारीरिक शोषण के आरोप लगाए थे। फ़रवरी 2015 में उनका राहुल से तलाक हुआ और नवम्बर 2015 में उन्होंने दुबई बेस्ड बिजनेसमैन रोहित रॉय से शादी कर ली थी। 2016 में उनकी बेटी रियाना और 2020 में बेटे आर्यन का जन्म हुआ।

और पढ़ें...

Laal Singh Chaddha : रिलीज के 6 महीने बाद OTT पर आएगी आमिर खान की फिल्म, जानिए कितने करोड़ में बिके राइट्स

फैशन शो में 48 साल की मलाइका अरोड़ा ने लूटी महफ़िल, VIDEO में देखें एंट्री पर कैसे बज उठीं सीटियां

थाई-हाई स्लिट गाउन में रैम्प पर उतरीं मलाइका अरोड़ा, लोगों ने किए 'बुढ़िया पागल हो गई' जैसे कमेंट

वरुण धवन के अब तक के करियर की सबसे महंगी फिल्म बनी 'बवाल', शूटिंग पर हर दिन आ रहा 2.5 करोड़ रुपए का खर्च

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Finale: कौन हुआ टॉप 5 में से सबसे पहले घर से आउट, ट्रॉफी के लिए इनके बीच जंग
Bigg Boss 19: इस बार कितने कंटेस्टेंट्स ने ली एंट्री, कौन हुआ था सबसे पहले घर से OUT