सार

रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि पोलैंड के वारसॉ में फिल्म की एक बड़े सीक्वेंस की शूटिंग शुरू होने जा रही है, जिसका शेड्यूल लगभग 10 दिन तक चलेगा। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बवाल' (Bawaal) की शूटिंग में व्यस्त हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो यह वरुण के करियर की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। बताया जा रहा है कि अगले शेड्यूल के अंतर्गत फिल्म की एक एक्शन सीक्वेंस फिल्माई जानी है, जिसकी शूटिंग 10 दिनों तक चलेगी। इस एक्शन सीक्वेंस पर हर दिन होने वाला खर्च 2.5 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।

कई महंगी,  दिलचस्प जगहों पर हुई फिल्म की शूटिंग

रिपोर्ट्स में फिल्ममेकर्स से जुड़े करीबी सूत्रों के हवाले से लिखा गया है, "हमने फिल्म की शूटिंग पेरिस, बर्लिन, पोलैंड, क्राको और वारसॉ जैसे सबसे महंगे और दिलचस्प स्थानों के साथ-साथ भारत की छोटी-छोटी जगहों में भी की है। यह एक अनोखी प्रेम कहानी है और इसके लिए हम वारसॉ में एक बड़े एक्शन सीक्वेंस की तैयारी कर रहे हैं। हमने जर्मनी से एक्शन डायरेक्टर्स और स्टंटमैन के साथ 700 से ज्यादा टैलेंटेड क्रू मेंबर्स को बुलाया है। नितेश  (तिवारी) सर और साजिद (नाडियाडवाला) सर इस फिल्म को दर्शकों के लिए एक विजुअल ट्रीट के तौर पर बना रहे हैं।"

एक्शन सीक्वेंस के लिए चाहिए कई जरूरी चीजें

सूत्रों ने आगे बताया, "यह एक प्लांड एक्शन सीक्वेंस है और इसमें कई तरह की चीजों की जरूरत है। जैसे कि 45 से ज्यादा हेजहॉग। इसके साथ अनेकों ग्रेनेड, चाकू और अलग-अलग तरह के विस्फोटक चाहिए। कल से यह सीक्वेंस शुरू हो रही है। इस पर हर दिन लगभग 2.5 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। यह 10 दिनों का शेड्यूल है और यह वरुण की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होने जा रही है।"

फिल्म में जान्हवी कपूर की भी महत्वपूर्ण भूमिका

हाल ही में वरुण धवन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे बता रहे थे कि टीम अगले शेड्यूल को पूरा करने के लिए वारसॉ, पोलैंड जा रही है। 'बवाल' एक सोशल ड्रामा है, जिसका निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं और इसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंड सन के बैनर तले हो रहा है। फिल्म में वरुण के अलावा जान्हवी कपूर की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। वरुण और जान्हवी पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं।

वरुण धवन की अन्य अपकमिंग फ़िल्में

वरुण पिछली बार धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'जुग जुग जियो' में नज़र आए थे, जिसमें कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू सिंह, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली की भी महत्वपूर्ण भूमिका थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। उनकी अन्य अपकमिंग फिल्मों में 'भेड़िया', अरुण खेत्रपाल की बायोपिक, 'इक्कीस' और 'रणभूमि' जैसी फ़िल्में शामिल हैं।

और पढ़ें...

दिशा पाटनी के साथ बेटे टाइगर के ब्रेकअप पर सामने आया जैकी श्रॉफ का रिएक्शन, जानिए क्या कहा?

INSIDE PHOTOS: धनुष ने 150 करोड़ खर्च कर खरीदा 19000 वर्गफीट का बंगला! लेकिन जहां रहते हैं, वह घर भी है आलिशान

जब गर्लफ्रेंड की C-ग्रेड फिल्म से शर्मिंदा हुए संजय दत्त, लाखों रुपए खर्च मार्केट से उठवा ली थीं सभी CD-DVD

विजय देवरकोंडा कर चुके कार में SEX, 'Koffee With Karan 7' में किया खुलासा