- Home
- Entertianment
- Bollywood
- जब गर्लफ्रेंड की C-ग्रेड फिल्म से शर्मिंदा हुए संजय दत्त, लाखों रुपए खर्च मार्केट से उठवा ली थीं सभी CD-DVD
जब गर्लफ्रेंड की C-ग्रेड फिल्म से शर्मिंदा हुए संजय दत्त, लाखों रुपए खर्च मार्केट से उठवा ली थीं सभी CD-DVD
- FB
- TW
- Linkdin
कहा जाता है कि उम्र में लगभग 19 साल छोटी मान्यता संजय दत्त की जिंदगी में तब आई थीं, जब उनका दूसरी पत्नी रिया पिल्लई से तलाक भी नहीं हुआ था और वे डांसर नादिया दुर्रानी को डेट कर रहे थे। ऑथर यासेर उस्मान ने अपनी किताब 'द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ बॉलीवुड्स बैड बॉय संजय दत्त' में एक्टर के एक दोस्त्त के हवाले से लिखा है कि प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन ने संजय दत्त से मान्यता का परिचय कराया था, जिनका असली नाम दिलनवाज़ शेख है।
यह भी पढ़ें : संजय दत्त की वह Ex-Wife जिसने रिश्ते में रहते हुए दिया था बॉयफ्रेंड की बेटी को जन्म
दुबई में पली-बढ़ी मान्यता 1999 के आसपास फैमिली के साथ मुंबई आईं और फिल्मों में किस्मत आजमाने लगीं। यारी रोड पर एक छोटे से फ़्लैट में रहने वाली मान्यता ने 2002 में सी-ग्रेड फिल्म 'लवर्स लाइक अस' में काम किया। इस फिल्म से संजय दत्त को शर्मिंदगी महसूस हुई और उन्होंने 20 लाख रुपए में इसके राइट्स खरीद लिए। इतना ही नहीं, कथिततौर पर संजू ने फिल्म की सीडी और डीवीडी भी मार्केट से वापस बुलवा लीं।
मान्यता को पहला बड़ा ब्रेक प्रकाश झा की अजय देवगन स्टारर फिल्म 'गंगाजल' के गाने 'अल्हड़ मस्त जवानी' से मिला और कहा जाता है कि संजय इस आइटम नंबर से भी काफी शर्मिंदा हुए थे। यहां तक कि खुद प्रकाश झा ने गाने की आलोचना की थी।
खैर, बताया जाता है कि मान्यता चुपके-चुपके संजय दत्त के घर जाता करती थीं। जब-जब संजय दत्त की गर्लफ्रेंड नादिया दुर्रानी शहर से बाहर होती थीं, तब-तब मान्यता वहां ठहरा करती थीं। वे संजय दत्त का किचन तक संभालती थीं। संजय उस वक्त नहीं जानते थे कि क्या करना चाहिए। क्योंकि एक ओर नादिया थीं, जो उनका क्रेडिट कार्ड लेकर शॉपिंग पर निकल जाती थीं और दूसरी ओर मान्यता, जिन्होंने कभी उनसे क्रेडिट कार्ड जैसी चीजों के बारे में पूछा ही नहीं। बस उनकी पसंद का खाना बनाकर खिलाती रहीं।
2005 में मान्यता और संजय दत्त सीरियस रिलेशनशिप में थे और 2006 में स्टार स्क्रीन अवॉर्ड में साथ आकर उन्होंने इस पर आधिकारिक मोहर लगा दी। मान्यता अब संजय दत्त की जिंदगी की बॉस बन गई थीं। वे उनके खाने से लेकर उनका घर, कपड़े, फाइनेंस और करियर सब मैनेज कर रही थीं। उनके चलते संजय दत्त की जिंदगी में अनुशासन आया। पार्टियों और शराब पर कंट्रोल हुआ। सिर्फ संजय दत्त के सच्चे दोस्त ही अब उनके दरवाजे तक आ पाते थे।
एक इंटरव्यू में मान्यता ने बताया था, "संजय दत्त को अपने फाइनेंस की कोई समझ नहीं थी। अगर उनके बैंक खाते में बड़ी रकम नहीं थी तो इसका मतलब यह नहीं था कि उन्होंने कमाई नहीं की। उन्होंने कमाई की, लेकिन उनके आसपास कई ऐसे लोग थे, जो उनका इस्तेमाल कर रहे थे। मैं संजय और उन्हें लूटने वालों के बीच एक रोड़ा बनकर आई।"
2010 की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, मान्यता ने संजय दत्त के सभी करीबियों को हटा दिया। इनमें उनके जीजा कुमार गौरव भी थे, जो 1993 में उनके लिए जेल में खाना लेकर जाया करते थे। मान्यता ने संजय दत्त की पुरानी सेक्रेटरी को भी निकाल दिया, जो उनकी कारों, पैसों और तारीखों को कंट्रोल करती थीं। मान्यता ने सबकुछ अपने हाथ में ले लिया। दावा यहां तक किया जाता है कि उसके बाद से संजय दत्त ने अपनी हर फिल्म की कमाई मान्यता के हाथ में देनी शुरू कर दी थी।
संजय दत्त के करीबियों और बहनों को उनकी जिंदगी में यह नई महिला रास नहीं आ रही थी। यही वजह है कि जब 7 फ़रवरी 2008 को उन्होंने मान्यता से गोवा में सिविल सेरेमनी के अंतर्गत शादी की तो दोनों बहनें इसमें शामिल नहीं हुई थीं। कथिततौर पर उन्हें शादी की बात मीडिया रिपोर्ट्स से पता चली थी। बाद में जब 11 फ़रवरी को संजय दत्त ने मान्यता से हिंदू रिवाज के अंतर्गत शादी की तो दोनों बहनें इनविटेशन मिलने के बावजूद भी नहीं पहुंचीं। संजू के खास दोस्त सुनील शेट्टी ने इस शादी में कन्यादान किया था।
संजय दत्त की फैमिली अब मान्यता को उनकी लाइफ पार्टनर के रूप में स्वीकार कर चुकी है। यहां तक कि संजू और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी त्रिशाला भी मान्यता और उनके बच्चों शाहरान, इकरा के साथ घुल मिल गई हैं।
डिस्क्लेमर: आर्टिकल ऑथर यासेर उस्मान की किताब ''द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ बॉलीवुड्स बैड बॉय संजय दत्त' के एक अंश के आधार पर बनाया गया है। एशियानेट न्यूज़ हिंदी इसके किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है।
और पढ़ें...
विजय देवरकोंडा कर चुके कार में SEX, 'Koffee With Karan 7' में किया खुलासा
फ्लिपकार्ट पर सुशांत सिंह राजपूत का ऐसा अपमान देख भड़के लोग, कर रहे कंपनी के Boycott की मांग
बॉक्स ऑफिस पर क्यों नहीं चल पा रहीं बॉलीवुड की फ़िल्में? सवाल पर सलमान खान ने दिया यह जवाब