- Home
- Entertainment
- South Cinema
- INSIDE PHOTOS: धनुष ने 150 करोड़ खर्च कर खरीदा 19000 वर्गफीट का बंगला! लेकिन जहां रहते हैं, वह घर भी है आलिशान
INSIDE PHOTOS: धनुष ने 150 करोड़ खर्च कर खरीदा 19000 वर्गफीट का बंगला! लेकिन जहां रहते हैं, वह घर भी है आलिशान
एंटरटेनमेंट डेस्क. तमिल फिल्मों के सुपरस्टार वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा यानी धनुष (Dhanush) 39 साल के हो गए हैं। 28 जुलाई 1983 को चेन्नई में जन्मे धनुष न केवल अपनी शानदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं, बल्कि लग्जरी लाइफ को लेकर भी ख़ूब चर्चा में रहते हैं। अब उनके घर को ही ले लीजिए। पिछले साल कुछ रिपोर्ट्स में छपा था कि धनुष ने चेन्नई में एक प्रॉपर्टी खरीदी है, जिसके लिए उन्होंने 150 करोड़ रुपए की मोटी रकम चुकाई है। आइए आपको बताते हैं धनुष की इस नई लग्जरी और जहां वे रहते हैं उस प्रॉपर्टी के बारे में...

रिपोर्ट्स की मानें तो धनुष ने पिछले साल जो नई प्रॉपर्टी खरीदी है, 19000 वर्ग फीट एरिया में फैली हुई है। (तस्वीर उनके पुराने घर की है।)
धनुष की नई प्रॉपर्टी चार मंजिला घर है, जो सुपरस्टार रजनीकांत और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे. जयललिता के निवास के पास स्थित है।
फिलहाल सुपरस्टार धनुष चेन्नई की पोश कॉलोनी अलवरपेट में रहते हैं, जहां उनका घर बिल्कुल नई प्रॉपर्टी की तरह की लग्जरी और कीमती है।
अलवरपेट स्थित यह घर, वही घर है, जिसे धनुष अपनी सेपरेट हो चुकीं पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत के साथ शेयर करते थे।
ऐश्वर्या रजनीकांत के सोशल मीडिया अकाउंट पर धनुष के इस घर की कई तस्वीरें मौजूद हैं। इनमें इसका इनसाइड व्यू देखा जा सकता है।
घर के किचन से लेकर बालकनी, लॉन, गार्डन सबकी झलक ऐश्वर्या द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में देखी जा सकती है।
धनुष के इस सुपर लग्जरी घर में काफी बड़ा टैरेस, प्राइवेट जिम और स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं।
धनुष और ऐश्वर्या की शादी 2004 में हुई थी। उनके दो बच्चे यात्रा राजा और लिंगा राजा हैं। इसी साल फ़रवरी में उन्होंने अपने सेपरेशन का एलान किया था।
बताया जाता है कि धनुष और ऐश्वर्या के रिश्ते में सेपरेशन से भी 5 साल पहले दरार आ चुकी थी। लेकिन वे इसे धकाते रहे।
धनुष अब तक 45 से ज्यादा फिल्मों में बतौर अभिनेता नज़र आ चुके हैं और वे चार बार के नेशनल अवॉर्ड विजेता हैं।
धनुष हाल ही में रूसो ब्रदर्स की हॉलीवुड फिल्म 'द ग्रे मैन' में नज़र आए थे। उनकी अगली फिल्म 'Naane Varuve'है, जिसमें उनके अपोजिट एली अवराम दिखाई देंगी।
नोट : सभी तस्वीरें धनुष के अलवरपेट वाले उस घर की हैं, जहां वे फिलहाल रहते हैं।
और पढ़ें...
विजय देवरकोंडा कर चुके कार में SEX, 'Koffee With Karan 7' में किया खुलासा
बॉक्स ऑफिस पर क्यों नहीं चल पा रहीं बॉलीवुड की फ़िल्में? सवाल पर सलमान खान ने दिया यह जवाब
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।