शॉर्ट स्कर्ट और हाथ में गिलास, टीवी की सीता को इस हाल में देख भड़के लोग, बोले- ये आपका कौनसा अवतार?

दीपिका चिखलिया ने 1987 के सुपरहिट शो 'रामायण' में माता सीता का रोल निभाकर घर-घर में देवी का दर्जा प्राप्त किया है। यह सीरियल तब भी ख़ूब पॉपुलर हुआ था, जब पूरा देश कोरोना के कारण घरों में कैद हो गया था।

मुंबई. 1987 में आए रामानंद सागर के पौराणिक सीरियल 'रामायण' (Ramayan) में माता सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया टोपीवाला (Dipika Chikhlia) रविवार सुबह सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज पोस्ट करने के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। इन तस्वीरों में दीपिका व्हाइट शर्ट, ब्लैक शॉर्ट स्कर्ट, गले में टाई और स्नीकर्स में दिखाई दे रही हैं। फोटोज को देखने के बाद ऐसा महसूस होता है कि किसी पार्टी की हैं, जिसकी थीम इसी तरह की रखी गई थी। क्योंकि दीपिका के साथ उनकी सहेलियां भी उनके जैसी ही ड्रेस में दिख रही हैं।

सोशल मीडिया पर आए ऐसे कमेंट्स

Latest Videos

दीपिका की फोटो देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "आपको ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए दीपिका जी, हमने आपको देवी का  दर्जा दिया है।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "मां सिया ये कौनसा रूप ले लिया आपने।"  एक यूजर का कमेंट है, "दीपिका जी ये उम्मीद नहीं थी आपसे।" एक यूजर का कमेंट है, "ये आपका कौनसा अवतार है। सॉरी देखकर बिलकुल भी  अच्छा नहीं लगा।"

कुछ यूजर्स ने दीपिका के हाथ में नज़र आ रहे गिलास को लेकर भी सवाल उठाया है। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "मां ये आपने हाथ में कौनसी ड्रिंक ले रखी है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "इसको कहते हैं, अपने पैर पर खुद ही कुल्हाड़ी मारना। आश्चर्य है कि ये पवित्र देवी सीता के जीवन चरित्र-संघर्ष को नाटकीय रूप से प्रस्तुत कर समाज के मन में स्वयं की छवि देवी सीता के रूप में बनाया एवं बसाया है। दुर्भाग्य कि विदेशी पहनावा, ओढ़ावा, जीवन शैली का प्रकोप इनके पतन का कारण बन सकता है। आधुनिक विदेशी सीता मदिरा के साथ।"

हालांकि, सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल होने के बाद दीपिका के अकाउंट से यह पोस्ट डिलीट कर दी गई है। दीपिका ने सीरियल 'रामायण' के अलावा 'भगवान दादा', 'घर का चिराग', 'रुपए दस करोड़', 'खुदाई', 'ग़ालिब' और 'बाला' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। दीपिका की शादी श्रंगार बिंदी और टिप्स एंड टॉप्स कॉस्मेटिक्स के मालिक हेमंत टोपीवाला से हुई है। कपल की दो बेटियां हैं, जिनका नाम निधि और जूही टोपीवाला है।

और पढ़ें...

'Cannes के रेड कार्पेट' पर गुत्थी को देख छूटी लोगों की हंसी, बोले- वाह मौज कर दी

KGF Chapter 2 वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी इंडियन फिल्म, जानिए TOP 10 में कौन-कौन शामिल?

PHOTOS : देर रात कान्स से लौटीं ऐश्वर्या राय, सुनसान एयरपोर्ट पर सहमी बेटी आराध्या तो ऐसे बढ़ाई हिम्मत

49 साल के एक्टर ने खोला बॉलीवुड का काला चिट्ठा, बोले- मुझसे ऐसी मांग की थी कि मैं SHOCKED रह गया था

सारा अली खान के साथ रिश्ते पर पहली बार बोले कार्तिक आर्यन, जानिए क्या कहा?

14 साल बड़ा यह एक्टर था ऐश्वर्या राय का पहला हीरो, कभी हर 15 दिन में रिलीज होती थी इसकी फिल्म

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: जय हो 'चाबी वाले बाबा की', क्या है 20 किलो वाली रहस्यमयी चाबी की कहानी
महाकुंभ 2025: दुल्हन की तरह सजी प्रयागराज में योगी ने पेड़ों को भी नहीं छोड़ा
जस्टिन ट्रूडो को क्यों देना पड़ा इस्तीफा? कहीं ये वजह तो नहीं...
कड़ाके की ठंड में आस्था की गर्मी
प्रयागराज महाकुंभ 2025: कड़ाके की ठंड के बीच डुबकी लगा रहे श्रद्धालु । Mahakumbh 2025