पति के साथ स्कूटी पर बैठ गोवा की गलियों में घूमती दिखी TV की सिमर, महीनों बाद निकली वेकेशन पर

Published : Nov 08, 2020, 06:45 PM IST
पति के साथ स्कूटी पर बैठ गोवा की गलियों में घूमती दिखी TV की सिमर, महीनों बाद निकली वेकेशन पर

सार

कोरोना (corona) के कहर के बीच टीवी की सिमर के नाम से फेमस दीपिका कक्कड़ पति शोएब इब्राहिम के साथ गोवा में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। दीपिका और शोएब ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर वेकेशन की जुड़ी कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं। इतना ही नहीं कपल स्कूटी पर गोवा की गलियों में घूमते भी नजर आया। इस दौरान दोनों ही बेहद खुश नजर आए। वहीं, समुंदर किनारे दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे दौड़ते और मस्ती करते भी दिखे। 

मुंबई. कोरोना (corona) के कहर के बीच टीवी की सिमर के नाम से फेमस दीपिका कक्कड़ (dipika kakar) पति शोएब इब्राहिम (shoaib ibrahim) के साथ गोवा में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। दीपिका और शोएब ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर वेकेशन की जुड़ी कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं। इतना ही नहीं कपल स्कूटी पर गोवा की गलियों में घूमते भी नजर आया। इस दौरान दोनों ही बेहद खुश नजर आए। वहीं, समुंदर किनारे दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे दौड़ते और मस्ती करते भी दिखे। दीपिका पति पर जमकर पानी फेंकती नजर आई। तो वहीं शोएब भी खुद को बचाने के लिए पत्नी से दूर भाग दिखे।


सामने आई फोटोज में दीपिका और शोएब गोवा की खूबसूरती और ढलते सूरज को निहारते भी दिखे। बता दें कि कपल लंबे समय से घर पर टाइम स्पेंड कर रहा था। घर में बोरियत होने के बाद दोनों ने गोवा वेकेशन का प्लान बनाया। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान जहां दीपिका पेंटिंग करती नजर आई थी वहीं शोएब किचन में बर्तन साफ करते दिखे थे। 


बता दें कि दीपिका के ससुरालवाले मुस्लिम है बावजूद इसके उनके बीच बेहतरीन बॉन्डिंग है। दीपिका अपने सास-ससुर के बेहद करीब है। टीवी शो 'ससुराल सिमर का'(2011) के सेट से दोस्त बने दीपिका और शोएब 2013 से एक - दूसरे को डेट कर रहे थे। शोएब ने फैमिली मेंबर्स की मौजूदगी में दीपिका को 'नच बलिए'(2017) के सेट पर शादी के लिए प्रपोज भी किया था। दीपिका की ये दूसरी शादी थी। दीपिका ने को-एक्टर रौनक सैमसन से 2011 में पहली शादी की थी। दीपिका ने फरवरी 2018 में शोएब से निकाह किया था। शोएब से शादी करने के लिए दीपिका हिंदू से मुस्लिम बनीं थी।

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार
YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?