Raju Srivastava Health Update: डॉक्टर्स ने कॉमेडियन को ब्रेन डेड घोषित किया?

Published : Aug 18, 2022, 03:00 PM ISTUpdated : Aug 18, 2022, 03:24 PM IST
Raju Srivastava Health Update: डॉक्टर्स ने कॉमेडियन को ब्रेन डेड घोषित किया?

सार

राजू श्रीवास्तव को बुधवार (10 अगस्त) को हार्ट अटैक आने के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। इसके बाद से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। एंजियोप्लास्टी होने के बाद राजू श्रीवास्तव को होश नहीं आया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. पिछले 8 दिन से दिल्ली एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी हालत एक बार फिर बिगड़ गई है और डॉक्टर्स ने उन्हें ब्रैंड डैड घोषित कर दिया है। डॉक्टर का कहना है कि राजू का दिल भी ठीक से काम नहीं कर रहा है। दावा यहां तक किया जा रहा है कि डॉक्टर्स ने राजू के परिवार को जवाब दे दिया है।

शरीर का ऊपरी हिस्सा काला पड़ा

एबीपी न्यूज के मुताबिक़, 58 साल के राजू श्रीवास्तव के शरीर के ऊपरी हिस्से में ऑक्सीजन नहीं पहुंच रही है, जिसकी वजह से वह काला पड़ गया है। हालांकि, उनके शरीर का निचला हिस्सा काम कर रहा है। डॉक्टर्स ने अब भी उन्हें वेंटिलेटर लगाया हुआ है और उन्हें ऑक्सीजन भी दी जा रही है। डॉक्टर्स अपनी तरफ हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि कॉमेडियन के दिमाग तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा सके और वे स्वस्थ होकर घर जाएं। लेकिन उनकी हालत सुधरने की बजाय और बिगड़ती ही जा रही है। पिछले दिनों MRI भी कराई गई थी, जिसमें उनके दिमाग की एक नस दबे होने की बात सामने आई थी। 

10 अगस्त से अस्पताल में भर्ती हैं राजू

10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त सीने में दर्द हुआ था और वे बेहोश होकर जमीन पर गिर गए थे। इस दौरान जिम ट्रेनर उन्हें दिल्ली एम्स ले गए थे, जहां एंजियोग्राफी के बाद डॉक्टर्स ने बताया था कि उनके दिल के बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज है। राजू की एंजियोप्लास्टी की गई। लेकिन तब से लगातार वे बेहोश हैं और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बुधवार यानी 17 अगस्त को उनकी हालत में कुछ सुधार दिखा था, लेकिन अब एक बार फिर उनकी सेहत बिगड़ने की खबर आई है। 

दवाओं के साथ दुआओं का दौर भी जारी

राजू श्रीवास्तव के परिवार वाले दिल्ली एम्स में ही हैं और ईश्वर से उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं। वे कभी मंदिर में जाकर प्रार्थना कर रहे हैं तो कभी गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेक कर राजू के जल्दी स्वस्थ होने के लिए दुआ मांग रहे हैं। काशी विश्ववनाथ धाम और महाकाल की नगरी उज्जैन में राजू की सलामती के लिए महामृत्युंजय जाप किए जा रहे हैं। पिछले दिनों सिंगर कैलाश खेर ने एक वीडियो जारी कर बताया था कि राजू के लिए 21 संतों द्वारा महामृत्युंजय जाप कराने की सलाह दी गई है, जो कराया जा रहा है। 

इधर महानायक अमिताभ बच्चन ने राजू के नाम संदेश भेजा है, जो बार-बार उनके कान में सुनाया जा रहा है। बिग बी ने अपने संदेश में कहा है, उठो राजू, अभी बहुत काम करना है।'

और पढ़ें...

राघव जुयाल के साथ अफेयर के सवाल पर भड़कीं शहनाज गिल, VIDEO में देखें कैसे कर दी पत्रकार की बोलती बंद

क्या 'रॉकेट्री' की वजह से आर. माधवन को खोना पड़ा अपना घर? एक्टर ने खुद बताई सच्चाई

वायरल SEX CLIP पर हुआ सवाल तो उतर गया 'कच्चा बादाम' गर्ल का चेहरा, फिर भड़कते हुए दिया यह जवाब

SHOCKING: इस साल बॉलीवुड की सभी फिल्मों ने जितने कमाए, उतने रुपए तो सलमान खान अकेले 'Bigg Boss' के ले रहे!

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

अनुपमा की 'राही' का होनेवाला दूल्हा कौन, कैसे एक 'कॉल' से शुरू हुई लव स्टोरी
12 Crore की Rolls-Royce खरीदकर भी खुश नहीं थे Badshah? रैपर ने खुद बताया सच!