
मुंबई. टीवी की ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस एकता कपूर (ekta kapoor) को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है। बता दें कि एकता ने लॉकडाउन का सबसे ज्यादा फायदा उठाया और अब हर महीने अपने प्रोजेक्ट्स रिलीज कर रही हैं। ऑडियंस के टेस्ट को ध्यान में रखते हुए एकता फिलहाल पूरी तरह से नए प्रोजेक्ट्स के लिए कुछ नई स्क्रिप्ट्स पर काम कर रही हैं। खबर है कि एकता दर्शकों के लिए लगभग 15 नए शो के साथ धमाका करने जा रही हैं। जिसमें उनके मौजूदा शो के नए सीजन भी शामिल है। रिपोर्ट्स की मानें तो ऑडियंस की मांगों को पूरा करने में सफल होने के लिए एकता लॉकडाउन के दौरान बहुत सी स्क्रिप्ट पर काम कर रही है।
आपको बता दें कि एकता आने वाले महीनों में अलग -अलग तरह के 15 शो रिलीज करने के लिए तैयार है। इनमें से कुछ मौजूदा शो की फ्रैंचाइजी हैं। एकता की अपकमिंग शोज की लिस्ट में बेकाबी, हु इज योर डैडी सीजन 2, पौराशपुर, हैलोजी, अपहरण सीजन 2, ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 3, डॉ डोन, इश्कियापा, पंचबीट 2, हैशटैग, देव डीडी सीज़न 2 जैसे कुछ सक्सेसफुल शोज की फ्रेंचाइजी के नए एपिसोड शामिल है।
एकता के ब्रांड न्यू शो में ममभाई, बिछु का खेल, डार्क 7 व्हाइट, एलएसडी, क्रैश, बैंग बैंग, मैरिड वुमन और कार्टेल दिखाए जाएंगे। एकता दर्शकों को रोमांस, ड्रामा, थ्रिलर, सस्पेंस, कॉमेडी जैसी सभी शो देने की कोशिश करती है। अब मौजूदा शो के नए सीजन में कुछ हटके ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने मिलेंगे जो दर्शकों को और एक्ससाइटेड कर देगा। वही एकता ने अपने अगले प्रोजेक्ट्स की शूटिंग शुरू कर दी है और जल्द ही स्क्रीन पर उनका जादू फिर से देखने को मिलेगा।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।